Tea Shop Business Idea: चाय की दुकान से कमाएं लाखों रुपये, इस तरह शुरू करें अपना बिजनेस
चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है, जिसे खासकर भारत के लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने दिन की शुरुआत ही चाय की चुस्कियों से करते है. हमारे भारत में चाय को कितना पसंद किया जाता है इस बात से आप सभी भली-भाती परिचित है. आइए जानतें हैं की चाय के बिजनेस (Tea Shop Business Idea) को कैसे शुरू करें.
Tea Shop Business Idea: चाय एक ऐसा पेय पदार्थ है, जिसे खासकर भारत के लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने दिन की शुरुआत ही चाय की चुस्कियों से करते है. हमारे भारत में चाय को कितना पसंद किया जाता है इस बात से आप सभी भली-भाती परिचित है.
ऐसे में चाय की दुकान का बिजनेस करना आपके लिए काफी ज्यादा प्रॉफिटेबल हो सकता है. चाय की दुकान का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसके लिए आपको किसी भी डिग्री की आवश्यकता भी नही होती है. अपनी लगन और मेहनत से इस बिजनेस को करके आप महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है.
ALSO READ: Business Idea: कबाड़ से जुगाड़ नहीं बल्कि शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
चाय की दुकान की शुरुआत कैसे करें (Tea Shop Business Ideas)
किसी भी Business Ideas मे किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि, उस बिजनेस के बारे में पूरी तरह से जान लें. तभी आप एक अच्छी प्लानिंग के साथ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है. किसी भी तरह के बिजनेस की शुरूआत करने के लिए अच्छे लोकेशन का बड़ा ही महत्व होता है.
लोकेशन का करें सही से चयन (Tea Shop Business Ideas)
आपके बिजनेस का लोकेशन अच्छे स्थान पर होगा तो आपका बिजनेस भी बहुत अच्छा आगे बढ़ेगा. किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले हर किसी को मार्केट रिसर्च करना बहुत ही जरूरी होता है. व्यापार में सफलता या असफलता मिलना दोनो ही इस बात पर भी निर्भर कर सकता है की,
ALSO READ: Best Business Idea: इस बिजनेस से हर महीने हो सकती है लाखों की कमाई, सरकार खुद देगी पैसा
आपने किस स्थान पर अपना बिजनेस शुरू किया है. आप जिस स्थान पर भी चाय के व्यापार को शुरू रहे है. वह जगह भीड़-भाड़ वाले लोकेशन में होना चाहिए. जैसे-हॉस्पिटल, ऑफिसेस, सरकारी एवम गैर सरकारी संस्था, रेलवे, बस स्टैंड, चौक-चौराहे, कॉलेज, कोर्ट, और कई जगहों पर आप अपना चाय का व्यवसाय कर सकतें हैं.
इस बात का भी रखें ध्यान (Tea Shop Business Ideas)
मार्केट रिसर्च करते समय इस बात का भी पता जरूर लगाए कि आपके बिजनेस वाले लोकेशन में पहले से कितने टी स्टॉल मौजूद है. यानी की आपके कितने और कंपटीटर वहा पर पहले से बिजनेस कर रहे है. क्यूंकि आप बिजनेस की शुरुआत कर रहे है,
ALSO READ: Business Idea: सिर्फ 850 रुपए लगाकर आलू से शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
तो कोशिश करे ऐसी जगह चुनने की जहा पर आपके कंपटीटर ना हो. या आपके लोकेशन से दूर में हो. क्योंकि आपके कंपटीटर के पहले से ही ग्राहक बने हुए है वे सभी ग्राहक उसी के पास जाकर चाय पीना ज्यादा पसंद करेंगे.
.चाय की दुकान मे रखें खाने की ये चीजें (Tea Shop Business Ideas)
यदि भीड़-भाड़ वाले लोकेशन में या मार्केट एरिया में आपका पहले से ही दुकान बना हुआ है. तो आप इस दुकान में अपना बिजनेस चालू कर सकते है. और अगर आपके पास कोई दुकान नहीं है तो बिजनेस के लिए दुकान किराए पर लेकर चाय की दुकान शुरू कर सकते है.
दुकान में चाय के अलावा कुछ खाने के आइटम भी रख सकते हैं जैसे- बिस्किट, स्नैक्स. काफी सारे लोग चाय के साथ-साथ बिस्किट की भी डिमांड करते है. इसलिए आपको अपने दुकान में इन सभी की व्यवस्था रखनी होगी.