Maruti Dzire 2024: मारुति डिजायर का यह वेरिएंट है सबसे ज्यादा वैल्यू फ़ॉर मनी, इन सभी फ़ीचर्स है लैस
अगर आप मारुति डिजायर (Maruti Dzire 2024) को लेना चाहतें हैं और नई डिजायर के किस वेरिएंट को लिया जाए, इस बात को लेकर कंफ्यूज़ है. तो आइये जानतें हैं कि डिजायर का कौन सा वेरिएंट लेना समझदारी का सौदा हो सकता है.
Maruti Suzuki Dzire 2024: अगर आप एक सेडान कार लेने का मन बना रहें हैं और आप अपना वजट भी तैयार रखें हुएं हैं और आप को डिजायर भी काफी पसंद हैं लेकिन आपको यह नही समझ आ रहा है कि कौन सा वेरिएंट लिया जाए तो आज हम डिजायर के सबसे वैल्यू फ़ॉर मनी वेरिएंट के बारे में बात करेंगे,
और साथ ही यह जानेंगे कि इसमें आपको कौन-कौन से फ़ीचर्स मिलतें हैं. आइये जानतें हैं कि Maruti Dzire 2024 के किस वेरिएंट को लेना समझदारी का सौदा हो सकता है.
ALSO READ: Honda New Amaze: डिजायर को टक्कर देने जल्द एंट्री करने बाली है हौंडा अमेज, जानें कब होगी लांच
Maruti Suzuki Dzire 2024
घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अभी हालहि में अपनी डिजायर को लांच किया है जिसको G NCAP में 5 स्टार की तगड़ी सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस रेटिंग के साथ यह सेडान मारुति की पहली ऐसी गाड़ी बन गई है जिसको 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है. आइये जानतें हैं कि नई डिजायर के किस वेरिएंट को लेना समझदारी का सौदा है.
ALSO READ: Volkswagen Tera: Tata Nexon और Skoda Kylaq को टक्कर देने जल्द एंट्री करेगी नई एसयूवी, जाने लांच डेट
Value For Money Variant of Maruti Dzire 2024
वैसे तो मारुति डिजायर का सबसे वैल्यू फ़ॉर मनी वेरिएंट तो हमेशा से Maruti Dzire VXI को माना जाता रहा है लेकिन नही डिजायर में Dzire VXI के अलावा Dzire ZXI भी आपके लिए बढ़िया और वैल्यू फ़ॉर मनी वेरिएंट हो सकता है.
ALSO READ: Maruti Dzire Zxi+ 2024: मात्र इतने रुपए डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं मारुति न्यू डिजायर
Maruti Dzire ZXI 2024 फ़ीचर्स
मारुति डिजायर के अगर ZXI वेरिएंट के फीचर्स की बात की जाए तो इस सेडान में LED लाइट्स, 15 इंच ब्लैक एलॉय व्हील्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट एंड स्टॉप, इलेक्टरली एडजेस्टेबल ORVM, वायरलेस चार्जर, सिंगल साइड स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल जिसमे ऑडियो के कंट्रोल मिल रहे हैं.
2 Comments