Business News

Maruti New Dzire 2024: वजट है 2 लाख तो घर लाये डिजायर का यह वेरिएंट, जानिए कितनी बनेगी EMI

अगर आप हालहि में लांच हुई डिजायर को घर लाने का प्लान बना रहे हैं तो Maruti New Dzire 2024 का यह वेरिएंट हो सकता है आपके बजट के अंदर. जानिए डिटेल

Maruti New Dzire 2024: घरेलू बाजार में फैमिली कार कही जाने बाली कॉम्पैक्ट सेडान मारूति डिजायर को हालहि में 11 नवंबर को लांच कर दिया गया है. सबसे जरूरी बात तो यह है कि इस सेडान के लांच के पहले ही क्रैश टेस्ट रिजल्ट भी आ चुका है. जिसमे डिजायर को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग,

और बच्चों के लिए 4 स्टार की बढ़िया रेटिंग मिली है. अब ऐसे में अगर आप अपनी फैमिली के लिए एक सेफ सेडान कार घर लाना चाहतें हैं ऐसे में अगर आपका वजट कम है और कम मेंटेनेंस बाली कार चाहिए जिसमें बढ़िया माइलेज भी हो और 5 स्टार के सेफ्टी रेटिंग हो तो घरेलू बजार में एकमात्र विकल्प है.

मारुति डिजायर (Maruti Dzire 2024). मारुति न्यू डिजायर 2024 के VXI वेरिएंट को कितने डाउन पेमेंट में घर लाया जा सकता है और कितनी कम से कम मासिक क़िस्त बनेगी, आइये जानतें हैं.

ALSO READ: New Honda Amaze: डिजायर को कड़ी टक्कर देने हौंडा ला रही धांसू सेडान अमेज, जानिए कब होगी लॉन्च 

Maruti New Dzire Vxi 2024: कीमत

घरेलू बाजार की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी Maruti Dzire के सबसे ज्यादा बिकने बाले वेरिएंट के एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो 7.79 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है. अगर डिजायर के दिल्ली में ऑनरोड कीमत की बात करें तो 7.79 लाख+ 54530 RTO+41424 रुपये इंश्‍योरेंस देना होगा.

जिसके बाद Maruti Dzire VXi की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 8,74,954 रुपये हो जाती है. अब आइये जानतें हैं कि इस सेडान के लिए न्यूनतम कितना डाउन पेमेंट देना होगा और कितनी EMI बनेगी.

ALSO READ: Maruti Dzire Variants Explained: मारुति डिजायर के किस वेरिएंट में क्या फ़ीचर्स मिल रहे हैं, आइये जानतें हैं.

Maruti New Dzire VXI Down-Payment And EMI

अगर आपको अपनी फैमिली के लिए एक वजट फ्रेंडली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग सेडान कार लेना है तो Maruti Dzire Vxi 2024 वेरिएंट एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. अगर आप इस सेडान के VXI वेरिएंट को घर लाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस कार के लिए बैंक द्वारा इसके एक्‍स-शोरूम कीमत पर,

फाइनेंस लेना होगा. अगर आप इस कार पर दो लाख रुपये की डाउन पमेंट देतें हैं, तो आपको लगभग 6,74,954 रुपये का लोन लेना होगा. अगर आपको यह लोन बैंक द्वारा नौ प्रतिशत की ब्‍याज दर से मिल रहा है तो, आपको हर महीने 10,859 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी.

ALSO READ: Volkswagen Tera: वॉक्सवैगन भी लाने बाला है तगड़ी एसयूवी, नेक्सन, कयलक को मिलेगी टक्कर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!