Mauganj News: मऊगंज जिले मे पुराने विवाद को लेकर सरहंगों ने घेरा घर, वीडियो वायरल
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरादेई गाव मे पुराने विवाद को लेकर सरहंगों ने घेरा घर, घंटो तक दहशत में रहा परिवार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरादेई गाव से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जहां गांव के ही सरहंगों ने पीड़ित परिवार का घर घेर लिया और घर में प्रवेश करने के लिए जाली तक तोड़ते हुए नजर आए यह पूरी घटना कमरे में कैद हुई है.
दरअसल हनुमना थाना क्षेत्र के बिरादेई गांव में पुराने विवाद को लेकर सरहंगों ने लाठी डंडा लेकर पीड़ित परिवार का घर घेर दिया, पीड़ित परिवार सरहंगों की दहशत मे आकर दरबाजा बंद कर आधे घंटे तक अंदर रहा जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि वीरेंद्र बहादुर सिंह चंदेल और लवकुश कुमार सिंह शालू सिंह के बीच एक वर्ष पहले विवाद हुआ था जिसमें लवकुश कुमार सिंह शालू सिंह के ऊपर पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है अब इसी मामले में समझौता कराने का दबाव बनाते हुए पूर्व सरपंच पति कृष्ण कुमार सिंह लव कुमार सिंह प्रशांत सिंह ने लाठी डंडा लेकर वीरेंद्र बहादुर सिंह घर को घेर लिया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, दो लापरवाह अधिकारियों को दिया नोटिस
घर में उनकी पत्नी अर्चना सिंह थी जो दहशत मे आकर अंदर से दरबाजा बंद कर घर में डुबकी रही,इधर सरहंगो ने जाली तोड़ने का भी प्रयास किया, जब महिला छत में चढ़कर वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपी लाठी डंडा लेकर धमकी देते हुए चले गए जिसकी रिपोर्ट भी पीड़ित परिवार द्वारा पिपराही पुलिस चौकी में लिखाई गई है.
One Comment