Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, दो लापरवाह अधिकारियों को दिया नोटिस
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने समर्थन मूल्य में धान उपार्जन में लापरवाही दिखाने वाले दो अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने समर्थन मूल्य में धान उपार्जन में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है, इन्हें दो वेतनवृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकने तथा निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित करने का नोटिस दिया गया है.
यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के तहत की गई है, कलेक्टर ने कृषि विस्तार अधिकारी तथा नोडल अधिकारी माँ भगवती वेयरहाउस खरीदी केन्द्र श्रीकृष्णा सिंह को नोटिस दिया है, श्रीकृष्णा सिंह कलेक्टर द्वारा खरीदी केन्द्र के निरीक्षण के समय बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, केन्द्र प्रभारी ने बताया कि श्रीकृष्णा सिंह दो दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक लगातार अनुपस्थित हैं.
निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्रों में धान की क्वालिटी, तौल तथा भराई कार्य का अवलोकन किया और निर्देशित किया कि अधिक संख्या में मजदूर लगाकर खरीदी कार्य को गति दें ताकि उन्हें अनावश्यक इंतजार न करना पड़े।#MyCM #1YearOfMohanYadavSarkar #जनकल्याण_पर्व_MP #PrashasanGaonKiOre #Rewa pic.twitter.com/T8i9fzMnim
— Collector Rewa (@RewaCollector) December 17, 2024
ALSO READ: Railway New Rule: पश्चिम मध्य रेलवे का बड़ा फैसला, रेलवे स्टेशनों पर लागू होगा ड्रॉप एंड गो नियम
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने समिति प्रबंधक तथा केन्द्र प्रभारी सेवा सहकारी समिति लक्ष्मणपुर को भी नोटिस दिया है, कलेक्टर द्वारा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण के दौरान उपार्जित धान की बोरियों की तौल कराई गई, सभी पाँच बोरियों में अलग-अलग मात्रा में 37 किलों से लेकर 40 किलो 700 ग्राम तक धान की मात्रा पाई गई.
बोरियों में लगे टैग में किसान का पंजीयन क्रमांक अथवा किसान कोड दर्ज नहीं पाया गया, गोदाम के अंदर 6 दिसम्बर एवं 7 दिसम्बर को उपार्जित धान की बोरियों में सिलाई नहीं की गई थी. खरीदी केन्द्र में 8505 क्विंटल धान की खरीदी अब तक की गई गई है परंतु केवल 1074 क्विंटल धान का ही हैण्डलिंग चालान जारी किया गया है, इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए नोटिस दिया गया है.
3 Comments