Hero Splendor Plus 2.0: जानिए कैसी है नई हीरो स्प्लेंडर, जानें कीमत और पॉवर
हीरो ने अपनी स्प्लेंडर के नए अवतार को पेश किया है जो मौजूदा स्प्लेंडर से कुछ हद तक अलग और नए लुक के साथ आती है. नई Hero Splendor+ 2.0 कितनी अलग है और इसमें क्या नया मिलता है, आइये जानतें हैं.
Hero Splendor Plus 2.0: घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा दोपहिया मोटरसाइकिल की बिक्री करने बाली कंपनीं हीरो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने बाली टू व्हीलर स्प्लेंडर को कुछ नए कलर और कॉस्मेटिक बदलाब के साथ पेश किया है. नई Hero Splendor+ 2.0 में क्या अलग मिल रहा है और इसमें क्या नया फ़ीचर्स दिया जा रहा साथ ही इसकी कीमत क्या है, आइये जानतें हैं.
Hero Splendor Plus 2.0 डिजाइन
हीरो की नई स्प्लेंडर प्लस 2.0 में कुछ कॉस्मेटिक बदलाब देखने को।मिलेंगें. नई हीरो स्प्लेंडर में आपको हेडलाइट्स पूरी तरह से एलइडी दी गई है जिसमे वर्टिकल DRLs, नई टेल लाइट्स, नई ग्राफिक्स जो इसको मौजूदा स्प्लेंडर से ज्यादा खूबसूरत लुक दे रही है. इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में,
टेल लाइट्स को भी बदला गया है साथ ही रियर मडगार्ड को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है. हैंडल में कंट्रोल बटन की बात करें तो नई स्प्लेंडर में सभी बटन को बदलकर एक हैजर्ड लाइट का बटन अलग से दिया गया है.
ALSO READ: Super Meteor 650: बड़ा इंजन तगड़ी पॉवर और कम कीमत बाली इस बाइक की जानिए खास बातें, जानें सभी डिटेल
Hero Splendor Plus 2.0 कीमत
हीरो के नए स्प्लेंडर की कीमत की बात करें तो दिल्ली में Hero Splendor+ 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत 82,911 रुपये है जो लगभग 98,967 रुपये ऑन रोड में मिल जाती है.
ALSO READ: Hero Motocorp की ये बाइकें हुई बंद, जानें कौन है लिस्ट में शामिल
Hero Splendor Plus 2.0 इंजन
हीरो स्प्लेंडर में आपको 97.2 CC का इंजन देखने को मिलता है जो 8.02 PS की पॉवर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में क्लेम्ड माइलेज 73kmpl का मिलता है. इस स्प्लेंडर का कर्ब वेट 112 किलोग्राम है.
One Comment