Mahindra Upcoming ev SUV: महिंद्रा कल लांच करने जा रहा अपनी 2 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें डिटेल
घरेलू बाजार की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा कल 2 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लांच करने जा रही है. इन दोनों एसयूवी (Mahindra Upcoming ev SUV) में क्या खास मिलेगा और क्या कीमत हो सकती है, आइये जानतें हैं.
Mahindra Upcoming ev SUV: घरेलू बाजार की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा के लिए कल का दिन काफी बड़ा है क्योंकि कल (26 NOV 2024) महिंद्रा अपने लाइअप में 2 नई इलेक्ट्रिक सुव को लॉन्च करने वाला है जिनका लुक और डिजाइन काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक है.
आइये जानते हैं कि इन दोनों गाड़ियों (Mahindra Xev 9e And Mahindra BE 6e) में क्या खास मिलेगा, साथ ही इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और किस कीमत में इन्हें खरीदा जा सकेगा, आइये जानते हैं.
Mahindra Upcoming Ev SUVs
भारत की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा के लिए कल का दिन काफी खास है क्योंकि Mahindra कल अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (Xev 9e और BE 6e) को लांच करने जा रहा है जिसका डिजाइन कुछ ऐसा है कि आपको प्रीमियम गाड़ियों में भी आसानी से देखने को नही मिलेगा. आइये इन दोनों ईवी एसयूवी के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.
ALSO READ: Tata Curvv Dark Edition: कर्व का जल्द मार्केट में आ रहा डार्क एडिशन, जानिए कब होगा लांच
Mahindra XEV 9e And BE 6e फीचर्स
महिंद्रा ने इन दोनो गाड़ियों में काफी मेहनत की है, जो साफ तौर पर झलकता है. आज भारतीय कार निर्माताओ के द्वारा ऐसी-ऐसी गाड़ियों को लांच किया जा रहा है. जिसकी चर्चा देश के अलावा विदेशों में भी होती है और भारत का नाम रोशन हो रहा है.
महिंद्रा की इन दोनों गाड़ियों में आपको काफी सारे फीचर्स जैसे फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, एलइडी डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल, एलईडी लाइट्स, इल्यूमिनेटेड लोगों, प्रीमियम इंटीरियर, प्रीमियम एक्सटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो,
10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा के अलावा कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Mahindra XEV 9e And BE 6e बैटरी और रेंज
इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra XEV 9e And BE 6e) को INGLO प्लेटफार्म पर बनाया गया है जिससे आपको इन दोनो एसयूवी में अच्छी खासी रेंज मिल सकेगी. उम्मीद है कि इन दोनों एसयूवी में आपको 500 से लेकर 600 किलोमीटर तक कि रेंज मिल सकती है.
ALSO READ: Maruti Swift Hybrid: टेस्टिंग के दौरान नजर आई स्विफ्ट हाइब्रिड, जानिए कब होगी लांच
Mahindra XEV 9e And BE 6e कीमत
महिंद्रा की कल लांच होने बाली Mahindra XEV 9e और Mahindra BE 6e के कीमत की बात करें तो XEV 9e की कीमत 20 से 25 लाख और BE 6e की कीमत 18 से 22 लाख एक्सशोरूम तक देखने को मिल सकती है.