Bajaj Pulsar 125 Disc Finance Plan: 2400 की मासिक क़िस्त में घर लाएं बजाज की Affordable बाइक पल्सर
अगर आप बजाज पल्सर 125 का डिस्क वेरिएंट लेने का मन बना रहें हैं तो आइये Bajaj Pulsar 125 Disc Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
Bajaj Pulsar 125 Disc Finance Plan: घरेलू बाजार की पॉपुलर दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज की तरफ से कई सारी बाइकों की बिक्री की जाती है. जिसमे से पल्सर सीरीज को खूब पसंद किया जाता है और बिक्री भी काफी ज्यादा होती है. अगर आप भी बजाज की बाइक लेने का मन बना रहें हैं,
और पल्सर 125 काफी ज्यादा पसंद है तो आप आसानी से इस बाइक को खरीद सकते हैं बस आपके सारे कागजात सही होने चाहिए और आपकी सिविल भी तगड़ी होनी चाहिए. आइये Bajaj Pulsar की डाउन-पेमेंट, मासिक क़िस्त और लगने बाले व्याज (Bajaj Pulsar 125 Disc Finance Plan) के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Populer Bajaj Pulsar RS 200 हुई लांच, नए Features के साथ मिल रही Refresh Design
Bajaj Pulsar 125 Disc Price
बजाज पल्सर के सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट 125 Disc के दिल्ली में कीमत की बात करें तो 83,846 रुपये एक्स-शोरूम है. अगर ऑन-रोड कीमत की बात करें यह बाइक दिल्ली में लगभग 87,500 रुपये की मिलती है. आइये अब Bajaj Pulsar 125 Disc Finance Plan के बारे में भी जान लेतें हैं.
Bajaj Pulsar 125 Disc Finance Plan
बजाज पल्सर 125 को खरीदने के लिए अगर आप 19,979 रुपये की डाउन-पेमेंट करतें हैं जिसमे आप इस बाइक को 3 साल के लिए फाइनेंस करातें हैं और बैंक आपसे 10 फीसदी ब्याज की दर से इस बाइक को फाइनेंस करता है तो आपको 3 साल तक 2,438 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी.
ALSO READ: Maruti Brezza 2024 Finance Plan: ब्रेजा के Affordable वेरिएंट को लाना है घर, जान लीजिए फाइनेंस प्लान
कुल कितने की पड़ेगी Bajaj Pulsar 125 Disc
अगर आप पल्सर 125 डिस्क वेरिएंट (Bajaj Pulsar 125 Disc) को 3 साल के लिए फाइनेंस करातें हैं जिसमे अगर आप 19,979 रुपये की डाउन-पेमेंट करतें हैं तो आपको 3 साल तक 2,438 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी. जिसमे आप 3 साल में बैंक को कुल 1,07,747 रुपये देंगे. इस पूरे कीमत में बैंक आपसे इस बाइक के लिए 3 साल में 20,247 रुपये ब्याज के तौर पर ले रहा है.