Bharat Mobility 2025: बस कुछ ही दिनों में Launch होंगी ये 6 Populer गाड़ियां, जानिए सभी गाड़ियों के नाम
Bharat Mobility 2025 घरेलू बाजार में 17 जनवरी से शुरू होने जा रहा है जिसमें कई सेगमेंट में गाड़ियां लांच होगी और इसके अलावा कई सारी गाड़ियों को शोकेस किया जाएगा. आइये जानतें हैं कि कौन-कौन सी गाड़ी भारत मोबिलिटी 2025 में लांच की जाएगी.

Bharat Mobility 2025: हर साल की तरह भारत मे इस साल भी भारत ऑटो एक्सपो होने जा रहा है जिसमें आपको हमेशा की तरह इस बार भी कई सारी कार और एसयूवी गाड़ियों को लांच किया जाएगा और उसके अलावा कई सारी गाड़ियों को शोकेस किया जाएगा. भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में कौन-कौन सी गाड़ियां लांच होंगी कौन-कौन सी कार कंपनियों का दबदबा रहेगा, आइये जानतें हैं.
Bharat Mobility 2025 में लांच होंगी ये 6 गाड़ियां
घरेलू बाजार में 17 जनवरी और 22 जनवरी के बीच दिल्ली में ऑटो एक्सपो होने जा रहा है जहां पे मारुति, टोयोटा, टाटा, एमजी, हुंडई जैसी कई कार कंपनियों द्वारा अपनी गाड़ियों को लांच किया जाएगा. चलिए जानतें हैं कि इस एक्सपो के दौरान कौन कौन सी गाड़ियां लांच होने बाली हैं.
Tata Harrier EV
Bharat Mobility 2025 के दौरान टाटा अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक अवतार को लांच करने बाली है जो 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच होगा.
ALSO READ: Honda Elevate Dark Edition 7 जनवरी को होगी लांच, जानिए कितनी होगी खास
Tata Sierra EV
टाटा इस मोबिलिटी एक्सपो में हैरियर के अलावा एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी को लांच करेगा जिसका नाम टाटा सिएरा रखा जाएगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2024 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान भी दिखाया जा चुका है.
MG Cyberster
भारत मोबिलिटी 2025 के दौरान एमजी मोटर्स अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार को भी लांच करने बाला है. कंपनीं द्वारा इस स्पोर्ट कार में सिजर डोर दिए गए है जो इसे और भी खास लुक दे रहें हैं.
Hyundai Creta EV
घरेलू बाजार और हुंडई की सबसे पॉपुलर मिड साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब कंपनीं इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार को लांच करने जा है जिसे 17 जनवरी को लांच किया जा सकता है.
Mahindra BE 6 And XEV 9e
महिंद्रा की कुछ ही दिनों में इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने बाली इलेक्ट्रिक एसयूवी BE6 और XEV 9e को भी भारत मे शुरू होने बाले Bharat Mobility 2025 के दौरान लांच किया जाएगा.
One Comment