New Hyundai Creta Electric में मिलेंगें कई Advance Features, जनवरी 2025 मे इस तारीख को होगी लांच
हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी Creta के इलेक्ट्रिक अवतार को लांच करने की तैयारी में जुटी है जिसे बस कुछ ही दिनों में लांच किया जाने बाला है. Creta के launch के पहले ही इसे फ़ीचर्स को सावर्जनिक कर दिया गया है जिसके बारे में हम यहां जानने बाले हैं. आइये डिटेल से Hyundai Creta EV के बारे में जानतें हैं.

Hyundai Creta Electric: हर साल की तरह भारत मे Auto Expo 2025 (Bharat Mobility 2025) शुरू होने जा रहा है जिसमे हुंडई के अलावा कई सारी कार ब्रांड हिस्सा लेने जा रही है. कुछ कार कंपनियां अपनी आने बाली गाड़ियों को शोकेस करेंगी और कुछ कार निर्माताओं द्वारा गाडियों को लांच किया जाएगा.
उन्ही कंपनियों में से हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार को लांच करने बाली है जिसके फ़ीचर्स को लेकर कई तरफ की डिटेल सामने आई है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहें हैं. आइये डिटेल से Hyundai Creta Electric के फ़ीचर्स के बारे में जानतें हैं.
Hyundai Creta Electric को Auto Expo 2025 में किया जाएगा लांच
हुंडई की सबसे ज्यादा बिक्री की जाने बाली एसयूवी क्रेटा की तगड़ी डिमांड को देखते हुए कंपनीं अब इसके इलेक्ट्रिक अवतार को भी लांच करने बाली है जिसकी टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है और फ़ीचर्स की जानकारी भी सावर्जनिक कर दी गई है. लांच डेट की बात करें तो Hyundai Creta Electric को 17 जनवरी को लांच किया जा सकता है.
Hyundai Creta Electric फ़ीचर्स
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक काफी ज्यादा फ़ीचर्स के साथ भारत मे एंट्री करेगी. फ़ीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 10.25 इंच की ड्यूल कर्वीलिनीयर स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 बोस स्पीकर, पेनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, कूल्ड ग्लोव वॉक्स, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट आर्मरेस्ट, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, प्रीमियम इंटीरियर के अलावा कई सारे एडवांस फ़ीचर्स ऑफर किये जाएंगे.
ALSO READ: Honda Elevate Dark Edition 7 जनवरी को होगी लांच, जानिए कितनी होगी खास
Hyundai Creta Electric कीमत
हुंडई की पॉपुलर एसयूवी Hyundai Creta Electric की कीमत 20 से 25 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच होने की उम्मीद है.
2 Comments