Business News

Super Car MG Cyberster EV जनवरी में होने बाले Bharat Mobility 2025 में होगी लांच, जानें डिटेल

एमजी मोटर्स जल्द घरेलू बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार को लांच करने बाली है जिसके लांच डेट, बैटरी रेंज और फ़ीचर्स के बारे में हम बात करेंगें. आइये डिटेल से MG Cyberster EV के बारे में जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

MG Cyberster EV: घरेलू बाजार मोटर्स की तरफ से कई सारी गाड़ियों की बिक्री की जाती है जिन्हें भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है. लेकिन अब MG Motors एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. क्योंकि एमजी मोटर्स अब घरेलू बाजार में अपनी एक स्पोर्ट कार को लॉन्च करने वाली है.

Super Car MG Cyberster EV जनवरी में होने बाले Bharat Mobility 2025 में होगी लांच, जानें डिटेल

जिसे भारत मोबिलिटी 2025 (Bharat Mobility Auto Expo 2025) के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इस कार में कितनी बड़ी बैटरी दी जाएगी साथ ही इसका रेंज कितना होगा आइये डिटेल से जानते हैं.

MG Cyberster EV जल्द होगी भारत मे लांच

Super Car MG Cyberster EV जनवरी में होने बाले Bharat Mobility 2025 में होगी लांच, जानें डिटेल

MG JSW की साझेदारी के बाद अब कंपनीं घरेलू बाजार में अपनी सुपरकार को लांच करने बाली है जिसे 17 जनवरी को घरेलू बाजार में लांच किया जा सकता है. यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार होगी जिसमें तगडे फ़ीचर्स के साथ साथ अच्छी खासी रेंज ऑफर की जाएगी. आइये डिटेल से MG Cyberster EV के बारे में जानतें हैं.

ALSO READ: Jeep Discount Offers in January 2025: जीप की गाडियों को खरीदने का सबसे अच्छा मौका, जानिए किसमे कितनी छूट मिल रही है.

MG Cyberster EV बैटरी और रेंज

एमजी की सुपरकार में आपको 77kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा जो लगभग 500 किलोमीटर तक की रेंज देने सक्षम होगा. इस कार में आपको लगभग 500bhp की पॉवर देखने को मिलेगी जो महज 5 सेकंड में 0-100 की स्पीड को आसानी से पकड़ सकती है. इसके अलावा इसका एक और पॉवरफुल वेरिएंट भी आ सकता है जो महज 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर तक कि स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा.

ALSO READ: New Hyundai Creta Electric में मिलेंगें कई Advance Features, जनवरी 2025 मे इस तारीख को होगी लांच

MG Cyberster EV में क्या मिलेगा खास

Super Car MG Cyberster EV जनवरी में होने बाले Bharat Mobility 2025 में होगी लांच, जानें डिटेल

MG की सुपरकार में आपको बटरफ्लाई डोर देखने को मिलेगा जो इसे काफी खास बनाएगा और लोगों को काफी पसंद भी आने बाला है. इसके अलावा इस सुपरकार में 20 इंच की एलॉय व्हील्स, कनेक्टेड टेल, बोस स्पीकर, एप्पल कार प्ले एंड्राइड ऑटो, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा खुली छत दी जाएगी जो इसे और भी खास और प्रीमियम बनाएगी.

ALSO READ: Bharat Mobility 2025: बस कुछ ही दिनों में Launch होंगी ये 6 Populer गाड़ियां, जानिए सभी गाड़ियों के नाम

MG Cyberster EV कीमत

सुपरकार MG Cyberster के कीमत की बात करें तो घरेलू बजार में यह एक सबसे सस्ती फ़ीचर्स लोडेड सुपरकार होगी जिसकी कीमत लगभग 50 से 70 लाख रुपये के आसपास होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!