Rewa Rojgar Mela 2024: रीवा में रोजगार का सुनहरा अवसर, इस दिन आयोजित होने जा रहा रोजगार मेला
Rewa News: रीवा जिले के शिक्षक बेरोजगार युवाओं को बड़ी खुशखबरी 10 कंपनियों में नौकरी का सुनहरा अवसर ₹25000 तक मिलेगा वेतन
Rewa Rojgar Mela 2024: रीवा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है जिसके लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, यह रोजगार मेला रीवा शहर के शासकीय टीआरएस महाविद्यालय में 16 दिसंबर को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें शिक्षित और योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संकल्प योजना के तहत रीवा टीआरएस कॉलेज में रोजगार मेले (Rewa Rojgar Mela 2024) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा इस संबंध में जानकारी देते हुए रोजगार उपसंचालक अनिल दुबे ने बताया है कि इस रोजगार मेले में 10 कंपनियां शिरकत करेंगी, जिसमे युवाओं का चयन होगा.
Rewa Rojgar Mela 2024 – आयु सीमा
रोजगार मेले के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है हालांकि यह आयु सीमा अलग-अलग कंपनियों के लिए अलग-अलग होगी, इसकी जानकारी मौके पर पहुंचकर प्राप्त की जा सकती है.
8 से 25 हजार तक मिलेगा वेतन
रीवा टीआरएस कॉलेज में लगने वाले रोजगार मेले में चयन होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने ₹8000 से लेकर ₹25000 तक वेतन दिया जाएगा, इस रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ अंक सूची निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, वोटर आईडी, आधार कार्ड के साथ-साथ रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर अनिवार्य रूप से आए.
ALSO READ: Mauganj Gas Cylinder Blast News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, छात्रावास में फटा सिलेंडर
इन कंपनियों में नौकरी का अवसर
Rewa Rojgar Mela 2024 में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमि. पुणे, महाराष्ट्र, एन.ए.पी.एस. कंपनी-सीरम हडपसर पुणे, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. (आईसेक्ट) इंदौर, ग्रोफास्ट एग्रिटेक प्रा. लि. जबलपुर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, यशस्वी ग्रुप भोपाल, फ्लिपकार्ड जबलपुर, डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रा. लि. पूणे, तथा एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे.
One Comment