Rewa News: रीवा के जीएमएच अस्पताल से सामने आया हैरान करने वाला मामला, पांच महिलाओं ने खोई याददाश्त
Rewa GMH Hospital: रीवा के गांधी स्मृति चिकित्सालय के गायनी विभाग में सामने आया हैरान करने वाला मामला प्रसव के बाद पांच महिलाओं ने अचानक खोई अपनी याददाश्त

Rewa News: रीवा के जीएमएच अस्पताल (Rewa GMH Hospital) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आए हैं जहां प्रसव के बाद 5 महिलाओं की याददाश्त ही चली गई, इतना ही नहीं बल्कि महिलाओं ने अपने परिजनों को पहचानने तक से इनकार कर दिया, दरअसल यह महिलाएं अस्पताल में प्रसव के पहले भर्ती हुई थी और प्रसव के बाद महिलाओं की याददाश्त ही चली गई.
पांच महिलाओं ने खोई याददाश्त
रीवा के गांधी स्मृति चिकत्सालय (Rewa GMH Hospital) के गायनी विभाग में गुरुवार के दिन यह मामला सामने आया है जब पांच महिलाओं का सिजेरियन हुआ, बाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के बाद इन सभी महिलाओं को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया लेकिन काफी देर तक इन महिलाओं को होश नहीं आया.
परिजन काफी देर तक चिंतित रहे और जब महिलाओं को होश आया तो वह अपने परिजनों को पहचान तक नहीं पा रही थी, यह देखकर परिजन भी हैरान रह गए, इस बात की जानकारी तत्काल अस्पताल के स्टाफ को दी गई और खबर लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया, जिसमें से तीन महिलाओं की हालत सामान्य बनी हुई है तो वहीं दो की हालत काफी खराब बताई जा रही है.
ALSO READ: मध्यप्रदेश में बनेगा एयरपोर्ट जैसा रेलवेस्टेशन, पहले 6 थे और अब 8 होंगे प्लेटफार्म
दवाइयों का हो सकता है साइड इफेक्ट
5 महिलाओं की याददाश्त होने के मामले में जब अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह स्थिति किस वजह से निर्मित हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है, उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी दवा का साइड इफेक्ट हो, जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा.