Madhya Pradeshसरकारी योजना

किसानों के खाते में कब आएंगे PM Kisan Yojana के 2 हजार रुपये? जानिए तारीख और नए नियम की पूरी जानकारी

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) से जुड़े करोड़ों किसान के मन मे यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि 22वीं क़िस्त खातें में कब आएगी. आइए इसी के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं क़िस्त नवंबर 2025 में आई थी. अब किसान को 22वीं क़िस्त का इंतजार है. मध्यप्रदेश के साथ पूरे देशभर के किसान यह जरूर सोच रहें होंगे कि क्या उनको अगली क़िस्त जनवरी में आएगी या फिर फरवरी में उन्हें पैसा मिलेगा.

चलिए आज इन्हीं सवालों के जबाब जानतें हैं साथ मे यह भी जानेंगें कि क्या कोई इस संबंध में नया नियम लागू होगा या फिर पुराने पैटर्न के तहत ही क़िस्त आएगी.

अगर ये नही किया तो अटक सकती है क़िस्त

इस बार PM Kisan योजना के कड़े नियम लागू किए गए हैं. यदि समय रहते किसान द्वारा ये जरूरी काम नही किया गया तो 22वीं क़िस्त अटक सकती है.

कब आएगी PM Kisan Yojana की अगली क़िस्त

When will the 2,000 rupees of PM Kisan Yojana come into the farmers' accounts?

 

पिछले पैटर्न के अनुसार पीएम किसान निधि की 22वीं क़िस्त फरवरी 2026 में आने की पूरी संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फरवरी 2026 के पहले या दूसरे हफ्ते में 22वीं क़िस्त आ सकती है.

यह भी पढ़ें: Mauganj News: मऊगंज जिले में एक संदिग्ध ईमेल से हड़कंप, न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी.!

अगर ये नही किया तो अटक सकती है क़िस्त

इस बार PM Kisan योजना के कड़े नियम लागू किए गए हैं. यदि समय रहते किसान द्वारा ये जरूरी काम नही किया गया तो 22वीं क़िस्त अटक सकती है.

यह भी पढ़ें: Mp News: भोपाल के ग्राउंड वॉटर में मिला इंदौर जैसा ई-कोलाई बैक्टीरिया, लोगों में दहशत का माहौल

अब ये शर्तें पूरी करना अनिवार्य

  • Fermer ID (यूनिक किसान पहचान संख्या)
  • e-KYC (आधार से)
  • आधार बैंक एकाउंट से लिंक
  • भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन

यह भी पढ़ें:  Maihar News: मैहर में दिल झकझोर देने वाली घटना, मां की डांट से आहत 11 वर्षीय बच्चे ने की सुसाइड,

सरकार का साफ सन्देश

बिना e-KYC और Farmer ID के क़िस्त जारी नही की जाएगी

e-KYC और Fermer ID कैसे बनाएं

अगर आपने अभी तक e-KYC या Fermer ID नही बनवाई है तो आप CSC सेंटर जाएं या pmkisan.gov.in वेबसाइट पर लॉगिंग करें. आधार नंबर से OTP या बायोमेट्रिक के जरिए e-KYC पूरी करें. Farmer ID के लिए पोर्टल पर आवेदन करें.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!