Madhya Pradesh

 Maihar News: मैहर में दिल झकझोर देने वाली घटना, मां की डांट से आहत 11 वर्षीय बच्चे ने की सुसाइड,

मैहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 11 साल के बच्चे ने मां की डांट से आहत होकर सुसाइड कर लिया.

WhatsApp Group Join Now

Maihar News: मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र के कोतर गांव से एक दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 11 वर्षीय ऋतुराज द्विवेदी ने मां की डांट की वजह से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है.

पढ़ाई को लेकर मां की डांट बनी कारण

परिजनों के अनुसार ऋतुराज कक्षा छठवीं का छात्र था. घटना के दिन उसकी मां ने स्कूल जाने और पढ़ाई को लेकर उसे डांटा था. परिजन के अनुसार डांट हमेशा की तरह सामान्य और परिवारिक ही थी. लेकिन ऋतुराज ने इसे गहराई से ले लिया और ऐसा कदम उठा लिया.

यह भी पढ़ें: बर्खास्तगी के बाद 13 साल से खाली बैठे थे पिता, World Champion बेटी Kranti Gaud ने फिर लगवा दी नौकरी

डांट के बाद ऋतुराज कमरे में गया और फिर नहीं खुला दरवाजा

मां की डांट के बाद जब ऋतुराज कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया. परिजनों को लगा कि वह अपने आप शांत होकर खुद कमरे से बाहर आ जाएगा. लेकिन जब समय काफी बीत गया और दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और देखा कि ऋतुराज फांसी से लटक रहा है. 

यह भी पढ़ें: Mauganj School Holiday: मऊगंज जिले में भीषण ठंड का कहर, कलेक्टर संजय कुमार जैन ने घोषित किया अवकाश

परिजनों ने किया बचाने का प्रयास

घटना देखकर परिजनों ने तुरंत बच्चे को नीचे उतारकर बचाने की कोशिश की और फौरन अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: Mauganj News: मऊगंज जिला बनेगा हाईटेक, इन 40 स्थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!