Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक संदिग्ध ईमेल से हड़कंप, न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी.!

मऊगंज जिले की हनुमना व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया, यह पूरा घटनाक्रम तब सामने आया जब न्यायालय की आधिकारिक ईमेल आईडी में एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त होता है

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिले की हनुमना व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया, यह पूरा घटनाक्रम तब सामने आया जब न्यायालय की आधिकारिक ईमेल आईडी में एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त होता है जिसमें कोर्ट की बिल्डिंग में 3 RDX IED  का इस्तेमाल करके मानव आत्मघाती हमले की धमकी दी जाती है और दोपहर 2:35 तक बिल्डिंग में मौजूद जजों को बाहर निकालने के लिए कहा जाता है.

सबसे अधिक हैरानी की बात यह है कि यह ईमेल मऊगंज जिले की हनुमना व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ रीवा सहित प्रदेश के कई अन्य न्यायालय में आया है, इसके बाद स्थानीय पुलिस सहित तमाम जांच एजेंसियां सक्रिय हैं और जांच कर रही हैं.

ALSO READ: Mauganj Local Holiday: मऊगंज कलेक्टर ने घोषित किया तीन स्थानीय अवकाश, इस दिन विद्यालयों में रहेगी छुट्टी

मऊगंज जिले के हनुमना व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन तत्परता दिखाते हुए हनुमना व्यवहार न्यायालय पहुँचा… इस दौरान न्यायालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और न्यायालय परिसर की गहनता के साथ जांच की गई, फिलहाल मौके पर मऊगंज कलेक्टर, एसपी, एसडीओपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद है, 

फिलहाल इस पूरे मामले में अभी जांच जारी है जांच पूरी होने तक न्यायालय परिसर में अस्थाई रूप से लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस पूरे मामले में मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने जानकारी दी है….. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि एक थ्रेटनिंग मेल आया है जिसकी तस्दीक करने के लिए मैं अपनी पूरी टीम के साथ आया हूं, यहां पर साइबर सेल की टीम भी लगी हुई है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे.

ALSO READ:  Satna News: होमवर्क न करने पर टीचर ने पीटा, गिरने से बच्ची का हाथ हुआ फ्रेक्चर

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!