Mauganj News: मऊगंज शिखा कांड मामले में थाना प्रभारी लाइन अटैच, एसपी का बयान आया सामने
मऊगंज जिले में कथित तौर पर ब्राह्मण युवक की शिखा उखाड़ने के मामले में शाहपुर थाना प्रभारी बीसी विश्वास लाइन अटैच, पुलिसकर्मी विवेकानंद यादव को किया गया निलंबित
Mauganj News: मऊगंज जिले में कथित तौर पर एक ब्राह्मण युवक नरेंद्र मिश्रा की शिखा उखाड़ने का मामला बेहद गरमा गया है, इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर गहरा प्रहार किया था, जीतू पटवारी ने चेतावनी दी थी कि अगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती तो मैं खुद थाने में बैठकर FIR दर्ज करवाऊंगा.
जिस पर मऊगंज पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर ने कार्यवाही करते हुए पुलिसकर्मी विवेकानंद यादव को निलंबित कर दिया है तो वहीं शाहपुर थाना प्रभारी बीसी विश्वास को लाइन अटैच कर दिया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर का एक बयान भी सामने आया है.
यह भी पढ़िए
- Rewa News: मऊगंज जिले में ब्राह्मण की शिखा उखाड़ने के मामले पर जमकर बरसे जीतू पटवारी, कहा पुलिस विभाग में पुलिसवालों की भर्ती की है या गुंडों की?
- Rewa Weather: रीवा मऊगंज सहित संभाग के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
- MP Police SI Bharti 2024: मध्य प्रदेश में 5 साल बाद होने जा रही सब इंस्पेक्टर की भर्ती, शुरू हुई तैयारी
दरअसल पीड़ित युवक के द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया गया था ब्राह्मण युवक नरेंद्र मिश्रा ने बताया था कि शाहपुर थाना प्रभारी बीसी विश्वास के कहने पर उसकी शिखा उखड़ी गई थी वहीं विवेकानंद यादव ने उसके साथ मारपीट की थी, अब इस पूरे मामले की जांच मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार पांडे को सौंप गई है.
मऊगंज में युवक से मारपीट ,शिखा काटने के संबंध में । @DGP_MP @mohdept @IG_Rewa @ProjsRewa pic.twitter.com/bf1T5PMEXD
— SP Mauganj (@Mauganj_sp) September 17, 2024
2 Comments