देवरा महादेवन मंदिर अतिक्रमण मामले में आगे आया विश्व हिंदू परिषद, राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
देवरा महादेवन मंदिर भूमि का अतिक्रमण हटाने एवं पत्थरबाजी की घटना पर कार्यवाही करने विश्व हिंदू परिषद ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
मऊगंज जिले के देवरा महादेवन मंदिर में अतिक्रमण मामले को लेकर एक दिन पूर्व हिंसा भड़क उठी थी जिसमें पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई थी फिलहाल अभी इस मामले में विश्व हिंदू परिषद की भी एंट्री हो चुकी है. विश्व हिंदू परिषद के द्वारा मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र सौपा गया है.
ALSO READ: मऊगंज भाजपा विधायक BNSS की इन धाराओं के तहत गिरफ्तार, परिजनों को भेजी गई गिरफ्तारी की सूचना
देवरा महादेवन मंदिर भूमि का अतिक्रमण हटाने एवं पत्थरबाजी करने वालो पर कार्यवाही करने के लिऐ विश्व हिंदू परिषद ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर मऊगंज को ज्ञापन देते हुए विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया है कि महादेवन मंदिर देवर मेला परिसर को खाली करने का आदेश माननीय न्यायालय द्वारा किया जा चुका है लेकिन आज दिनांक तक शासन प्रशासन के द्वारा मंदिर की जमीन का अतिक्रमण नहीं हटाया गया है जिसे तत्काल हटाया जाए.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज महादेवन मंदिर दंगा कांड के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की आहट
विश्व हिंदू परिषद के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र सौंपते हुए मांग की गई है कि मंदिर की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए और इसे मंदिर के ट्रस्ट को सौंप दिया जाए विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को ज्ञापन पत्र दिया गया है. इसी के साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया जाता तो विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ अन्य कई संगठन भी धरना प्रदर्शन करेंगे.
ALSO READ: Train Cancelled: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, रीवा बिलासपुर सहित 4 जोड़ी ट्रेनें निरस्त
2 Comments