Mauganj News: मऊगंज जिले की दूसरी पुलिस कप्तान रसना ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारियों ने किया स्वागत
आईपीएस अधिकारी रसना ठाकुर ने आज मऊगंज पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है इस दौरान अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया
Mauganj News: मऊगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मऊगंज पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय एसडीओपी अंकिता सूल्या मौजूद रहीं. एसपी रसना ठाकुर के कार्यालय में पहुंचने के दौरान पुलिस अधिकारी सहित कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए मऊगंज आगमन पर उनका स्वागत किया.
विज्ञापन:
दरअसल मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा चार दिन पूर्व तबादला आदेश जारी करते हुए मऊगंज जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन को श्योपुर एसपी बनाया गया था वही मऊगंज पुलिस अधीक्षक की कमान रसना ठाकुर को सौंप गई थी. इसी क्रम में आज मऊगंज की नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया.
मऊगंज से पहले रसना ठाकुर सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर में पदस्थ रही हैं जिन्हें गृह विभाग द्वारा बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मऊगंज जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया है. इसके पहले रसना ठाकुर रीवा सीधी और शहडोल जिले में भी पदस्थ रह चुकी हैं. 14 अगस्त 2023 के दिन ही पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने मऊगंज जिले के प्रथम एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया था वही आज 14 अगस्त 2024 को रसना ठाकुर ने पदभार ग्रहण करते हुए मऊगंज जिले की दूसरी पुलिस कप्तान बन गई है.
विज्ञापन:
One Comment