IPS Officer Virendra Jain: वीरेंद्र जैन ने संभाली श्योपुर एसपी की कमान, 2 दिन पूर्व हुआ था मऊगंज से तबादला
मऊगंज जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में छाप छोड़ गए वीरेंद्र जैन, श्योपुर जिले में संभाली एसपी की कमान
IPS Officer Virendra Jain: मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन ने श्योपुर पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल ली है दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन का मऊगंज जिले से तबादला करते हुए उन्हें श्योपुर पुलिस अधीक्षक (Sheopur SP) की जिम्मेदारी दी गई थी, वीरेंद्र जैन ने 14 अगस्त 2023 को मऊगंज जिले में प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया था. मऊगंज जिले में 1 वर्ष पूरा होने के बाद एसपी वीरेंद्र जैन का तबादला किया गया है बेहतर कार्य प्रणाली को देखते हुए वीरेंद्र जैन को श्योपुर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
दरअसल श्योपुर की विजयनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है इससे पहले ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद का तबादला करते हुए उनकी जगह पर मऊगंज के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन को तैनात किया गया है, आईपीएस अधिकारी वीरेंद्र जैन (IPS Officer Virendra Jain) मंत्री रामनिवास रावत की पहली पसंद थे जिसके कारण उन्हें उपचुनाव से पहले श्योपुर जैसे बड़े जिले की कमान दी गई है.
प्रथम एसपी की छाप छोड़ गए वीरेंद्र जैन
मऊगंज जिले की मांग लगभग 30 वर्षों से चली आ रही थी और 15 अगस्त 2023 को मऊगंज मध्य प्रदेश का 53 व नया जिला बना इस दौरान प्रथम एसपी के रूप में वीरेंद्र जैन ने पदभार ग्रहण किया, मऊगंज जिला बनने के साथ ही वीरेंद्र जैन ने प्रथम एसपी के रूप में अपनी छाप छोड़ दी. मऊगंज जिले में वीरेंद्र जैन को प्रथम पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ एक ईमानदार अधिकारी के रूप में हमेशा याद किया जाएगा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में डायरिया का कहर, 1 बच्ची की मौत गर्भ में पल रहे 2 शिशुओं ने भी तोडा दम
One Comment