Rewa Weather Today: रीवा मऊगंज सहित एमपी के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा मऊगंज सहित 13 जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rewa Weather Today: सावन का आखिरी दौर चल रहा है इसी बीच प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं धूप खिली हुई है इसी बीच मौसम विभाग ने रीवा मऊगंज समेत एमपी के 13 जिलों में भारी बारिश के चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के भीतर इन जिलों में तेज बरसात देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय कोई बड़ा सिस्टम नहीं है लेकिन उत्तर पश्चिम मप्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवात और ट्रफ लाइन बनी हुई है, इसके कारण नमी आ रही है, ऐसे में अधिकांश स्थानों पर बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बन रही है. प्रदेश में सोमवार को भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला रहा, गुना में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई वहीं भोपाल में सुबह से ही मध्यम बौछारों से शहर भीगता रहा.
अब तक सामान्य से 16 फीसदी अधिक
प्रदेश में इस सीजन में अब तक सामान्य से 16% अधिक बारिश हुई है, पिछले सप्ताह लगातार तेज बारिश के चलते सामान्य बारिश के मुकाबले यह आंकड़ा 22% अधिक तक पहुंच गया था, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों में बारिश में कमी आई है, प्रदेश में 1 जून से अब तक 685.3 मिमी बारिश हो चुकी है.
इन 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, कटनी, रीवा, सतना, मऊगंज, मैहर, सीधी, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 24 घंटे के भीतर इन जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसी तरह से राजधानी भोपाल उज्जैन इंदौर ग्वालियर समेत कई अन्य जिले हैं जहां हल्की बारिश की संभावना बताई गई है.






2 Comments