Classic 350: Royal Enfield की सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाली बाइक हुई पेश, जल्द होगी लांच
Royal enfield ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने बाली मोटरसाइकिल New Classic 350 को पेश कर दिया है. आइये जानतें हैं कि इस बार क्या खास मिलने बाला है.
Classic 350: Royal enfield की सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाली मोटरसाइकिल या कहें कि भारत ही नही दूसरे देशों में रॉयल एनफील्ड को एक पहचान दिलाने बाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के नए अवतार को कंपनी ने पेश कर दिया है.
आइये जानतें हैं कि इस बार क्या खास मिला है इस मोटरसाइकिल में और आखिर इसे कब तक लांच किया जाएगा. Royal Enfield classic 350 भारत मे आज हर युवाओं की पहली पसंद हैं. इस मोटरसाइकिल की आवाज का आज हर कोई दीवाना है. भारत में इस मोटरसाइकिल को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है.
और वैसे ही आज भी इसे काफी पसंद किया जाता है. आपको बता दें कि कंपनी ने नई Classic 350 को पेश कर दिया है. इस मोटरसाइकिल को कब लांच किया जाएगा. इसमें क्या कुछ नया मिलेगा. इस बार क्या क्या बदलाव किए गए हैं. आइये जान लेतें हैं.
New Classic 350 हुई पेश
दोपहिया निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे ज्यादा बिक्री की जाने बाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 को पेश कर दिया है और इसे एक सितम्बर 2024 को लांच भी किया जा सकता है. अगर आप इसकी कीमत को जानना चाहतें हैं तो आपको बता दें कि इसकी कीमतों का खुलासा भी एक सितंबर को किया जाएगा.
नई क्लासिक 350 में आपको ज्यादा बदलाब देखने को नही मिलेगा क्योंकि की कंपनी ने इसे कुछ नार्मल कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ पेश किया है. इसके इंजन में भी आपको कोई बदलाब देखने को नही मिलेगा. Classic 350 का इंजन पहले जैसा ही पॉवर और माइलेज देगा.
ALSO READ: Mahindra Thar Roxx Vs Force Gurkha 5 Door: फ़ोर्स की गुरखा को अब मिल सकती है कड़ी टक्कर, जानें डिटेल
फीचर्स
New classic 350 Features की बात करें तो उसमें भी कोई बड़ा बदलाब नही किया गया है. अगर बदलाब की बात करें तो इसमें नया एलईडी हेडलैम्प दिया गया है और साथ ही नई टेललाइट दी गई है. इस बार इस मोटरसाइकिल में कुछ नए रंग भी शामिल किए गए हैं जिसमे से जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, कमांडो सेंड, मेडेलियन ब्रॉन्ज, कॉपर हाईलाइट के साथ ब्लैक और ग्रे, क्रोम, कॉपर और रीगल ग्रीन कलर शामिल हैं.
इंजन
इस मोटरसाइकिल में इंजन की बात करें तो क्लासिक 350 में पहले की तरह ही 349 सीसी बाला जे सीरीज सिंगल सिलेंडर बाला इंजन मिलेगा. जो 20.2bhp की पॉवर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
ALSO READ: Citroen ने किया हर कंपनी का मुंह बंद, छोटी कारों की कीमत में मिलेगी यह कूपे एसयूवी, जानें डिटेल
कीमत
कंपनी की ओर से इसकी कीमत की अभी कोई घोषणा नहीं की गई है 1 सितंबर को इस मोटरसाइकिल को लांच किया जाना है. जिसके बाद ही इसकी कीमत का ऐलान किया जाएगा.
3 Comments