Business News

Toyota Fortuner VS MG Gloster: कौन है फुल साइज एसयूवी का असली किंग, किसमे मिलतें है ज्यादा फीचर्स, आइये जानें

भारत मे अगर बड़ी एसयूवी की बात की जाए तो टोयोटा फार्च्यूनर का ही नाम सामने आता है. लेकिन अगर साइज और फीचर्स के मामले में बात करें तो कौन है असली किंग. आइये जानतें हैं

Toyota Fortuner VS MG Gloster: आज भारत मे एसयूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर बड़ी एसयूवी की बात की जाए तो हर किसी के जुबान में सिर्फ टोयोटा फॉर्च्यूनर का ही नाम सुनने को मिलता है. लेकिन ऐसा क्या कारण है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर को लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं और वह कौन सी बड़ी एसयूवी है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी हर मामले में बेहतर है.आईये इसकी चर्चा करते हैं.

Toyota Fortuner VS MG Gloster: कौन है फुल साइज एसयूवी का असली किंग, किसमे मिलतें है ज्यादा फीचर्स, आइये जानें

ALSO READ: Mahindra Thar Roxx Vs Force Gurkha 5 Door: फ़ोर्स की गुरखा को अब मिल सकती है कड़ी टक्कर, जानें डिटेल

भारत में धीरे-धीरे बड़ी गाड़ियों का क्रेज बढ़ रहा है. पहले भारतीय कार बाजारों में लोग सिर्फ सेडान कारों को ज्यादा पसंद करते थे. फिर धीरे-धीरे लोग हैचबैक को भी काफी ज्यादा पसंद करने लगे. अगर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक की बात करें तो फॉक्सवैगन की पोलो और मारुति स्विफ्ट है और बाद में हुंडई ने अपनी i20 को लांच किया जिसके बाद इस गाड़ी ने भी एक तरफा राज किया.

लेकिन अब भारत का कार मार्केट कुछ अलग ही दिशा में चल रहा है. आज हर किसी को एक बड़ी एसयूवी पसंद आती है. अगर टॉप सेलिंग की लिस्ट में देखें तो वहां भी SUV गाड़ियों का एक तरफा राज दिखाई देता है. लेकिन अगर भारत में एक करोड रुपए के अंदर की सबसे बड़ी एसयूवी में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बिग साइज एसयूवी की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर है.

ALSO READ: Citroen ने किया हर कंपनी का मुंह बंद, छोटी कारों की कीमत में मिलेगी यह कूपे एसयूवी, जानें डिटेल

लेकिन वही टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा फीचर्स देने वाली और साइज में बड़ी एसयूवी MG Gloster को कोई नहीं पूछता, उसकी क्या वजह है यह शायद कभी पता ना चल पाए. चलिए टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर में कौन सी गाड़ी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है? साथ ही किस गाड़ी में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और यह भी जानेंगे कि दोनों गाड़ियों में सबसे ज्यादा पॉवर किस गाड़ी में मिलती है.

कीमत

अगर कीमत की बात करें तो MG gloster की शुरुआती कीमत 38.80 लाख रुपये एक्सशोरूम है और वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 43.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. अगर टॉप वैरिएंट के On- Road कीमत की बात करें तो यह मॉडल दिल्ली में लगभग 51.29 लाख रुपये में मिल सकता है.

अब टोयोटा फार्च्यूनर की कीमत को जानतें हैं.

Toyota Fortuner के शुरुआती मॉडल के कीमत की बात करें तो 33.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. और टॉप वैरिएंट की कीमत 51.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
अगर टॉप वैरिएंट के On-Road कीमत की बात करें तो यह दिल्ली में लगभग 61.27 लाख रुपये में मिलेगा.

ALSO READ: Mahindra 3 Door Thar vs 5 Door Thar: कौन सी है आपके लिए बेहतर, जानिए पूरी डिटेल्स

इंजन

MG Gloster में एक 1996 CC का डीजल इंजन मिलता है जो 212.55bhp की पॉवर और 478.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Toyota Fortuner VS MG Gloster: कौन है फुल साइज एसयूवी का असली किंग, किसमे मिलतें है ज्यादा फीचर्स, आइये जानें

Toyota Fortuner ने डीजल और पेट्रोल दोनो का विकल्प मिलता है.Toyota Fortuner VS MG Gloster: कौन है फुल साइज एसयूवी का असली किंग, किसमे मिलतें है ज्यादा फीचर्स, आइये जानें

डीजल इंजन की बात करें तो 2755 CC का डीजल इंजन मिलता है.  जो 201.15bhp की पॉवर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. टोयोटा फार्च्यूनर में पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 163.60bhp की पॉवर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ALSO READ: August Discount Offer: मारुति की इन गाड़ियों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में ब्रेजा भी शामिल

डायमेंशन

DimensionsMG GlosterToyota Fortuner
लंबाई4985mm4795mm
चौड़ाई1926mm1855mm
ऊंचाई 1867mm1835mm
व्हीलबेस 2950mm2745mm

MG Gloster की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई fortuner से काफी ज्यादा है साथ ही व्हीलबेस भी ग्लोस्टर का ज्यादा है.

ALSO READ: Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की इस एसयूवी का लुक आया सामने, जानें फीचर्स और डिटेल 

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!