Business News

August Discount Offer: मारुति की इन गाड़ियों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में ब्रेजा भी शामिल

मारुति अपनी कई टॉप सेलिंग गाड़ियों में तगड़ा डिस्काउंट आफर दे रही है. Maruti की गाड़ियों को  खरीदने का इससे बेहतर मौका अब नही मिलेगा. जानिए किस पर कितना छूट मिल रहा है.

August Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार्ड निर्माता कंपनी मारुति अपनी उन गाड़ियों पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर दे रही है, जो हमेशा टॉप 10 बेस्ट सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट में रहा करती है.  अगर मारुति वेगनआर से लेकर ब्रेजा में भी छूट मिल रही है,

तो यह आपके लिए एक बेहतर मौका हो सकता है. अगर आप एक नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा.  क्योंकि आपने अक्सर देखा होगा कि जब सारी कंपनियां अपनी गाड़ियों में लाखों तक का ऑफर देती हैं, फिर भी मारुति अपनी गाड़ियों में कोई ऑफर नहीं देती. 

ALSO READ: Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की इस एसयूवी का लुक आया सामने, जानें फीचर्स और डिटेल 

 क्योंकि मारुति की सभी गाड़ियां टॉप सेलिंग गाड़ियां है. इसलिए शायद कंपनी को भी डिस्काउंट देने की जरूरत नहीं है.  लेकिन अगस्त 2024 का महीना आपके लिए बेहतर हो सकता है, क्योंकि मारुति अपनी गाड़ियों में डिस्काउंट दे रही है.  यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है. 

आईए जानते हैं कि किस गाड़ी में कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

जानिए किस गाड़ी में कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

Alto K10

यह गाड़ी मारुति की सबसे छोटी और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है. मारुति की इस गाड़ी के टॉप स्पेक ऑटोमेटिक ( VXI AMT और VXI + AMT) वैरिएंट में 57 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है.  और Alto k10 के मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर ₹40000 से लेकर ₹25000 तक का कैश डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Maruti S-Presso

मारुति की इस गाड़ी के AMT वैरिएंट में 52,100 रुपये, मैनुअल और सीएनजी वैरिएंट में 30,000 तक का कैश डिस्काउंट और साथ ही इस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,100 रुपये कॉरपोरेट बोनस दिया जा रहा है.

ALSO READ: Mahindra 3 Door Thar vs 5 Door Thar: कौन सी है आपके लिए बेहतर, जानिए पूरी डिटेल्स

Wagon-R

मारुति की सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियों में से एक वैगनआर में कुल 67,000 तक की छूट दी जा रही है.
जिसमे से मैन्युअल और AMT में 30,000 और 35,000 की छूट. साथ ही 15,000 का कैश डिस्काउंट और 2,100 कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. अगर एडिशनल छूट की बात की जाए तो 20,000 रुपये की मिल रही है और 5,000 का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

Maruti Suzuki Celerio

मारूरी की इस गाड़ी में सभी AMT वैरिएंट में 52,000 तक की छूट दी जा रही है. सीएनजी और मैन्युअल में 30,000 रु का कैश डिस्काउंट. 15,000 एक्सचेंज बोनस और 2,100 कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ALSO READ: Top5 Best Selling SUV: July 2024 की 5 सबसे ज्यादा बिकने बाली गाड़ियां, क्रेटा ने दिखाया अपना कमाल

बाकी गाड़ियों की बात करें तो,
  • Old Gen Swift में 25000 की छूट
  • New Swift 2024 मे 35,000 तक की छूट मिल रही है.
  • Eeco– इस गाड़ी में 30,000 तक की छूट मिल रही है.
  • Maruti Dzire – भारत की इकलौती सबसे ज्यादा बिकने बाली सेडान में 30,000 रु तक की छूट मिल रही है.
  • Maruti Brezza– मरूरी की इस एसयूवी में कुल 42,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Note- ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम जाकर पता कर सकतें है. जहां आपको इन ऑफर्स के बारे में और भी ज्यादा डिटेल मिल सकतें हैं.

ALSO READ: Tata curvv launched: इंतजार हुआ खत्म क्योंकि भारत की पहली कूपे एसयूवी हुई लांच, सामने आईं कई डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!