Maruti Swift Down Payment: मात्र 1 लाख का डाउनपेमेंट करके घर ला सकतें हैं मारुति स्विफ्ट, जानें डिटेल
अगर आप का वजट हाल फिलहाल कम है लेकिन आप 15 से 20 हजार की EMI आसानी से दे सकतें हैं तो आप आसानी से एक कार खरीद सकतें हैं. अगर आप स्विफ्ट (Maruti Swift Down Payment) खरीदना चाहतें हैं, तो आज इसके डाउन पेमेंट के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं और कितनी EMI बनेंगी, उसके बारे में भी चर्चा कर लेतें हैं.
Maruti Swift Down Payment: अगर आप इस धनतेरस या दिवाली को एक कार ( Maruti Suzuki Swift) घर लाना चाहतें है, और आप फाइनेंस को लेकर भटक रहें हैं, या फिर आप यह जानना चाहतें हैं कि कितने डाउनपेमेंट में आप गाड़ी घर ला सकतें हैं, और क़िस्त कितनी बनेगी, तो आज इस खबर में हम सारी बातों के बारे में बात करेंगें.
अगर आप का वजट हाल फिलहाल कम है लेकिन आप 15 से 20 हजार की EMI आसानी से दे सकतें हैं तो आप आसानी से एक कार खरीद सकतें हैं. अगर आप स्विफ्ट (Maruti Swift Down Payment) खरीदना चाहतें हैं तो आज इसके डाउन पेमेंट के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं और कितनी EMI बनेंगी, उसके बारे में भी डिटेल से जान लेतें हैं.
यह भी पढ़ें: Kia EV9 Launch Date: जल्द लांच होगी किआ की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी, कई डिटेल आई सामने
कितनी डाउनपेमेंट में Swift को घर लाया जा सकता है ( Maruti Swift Down Payme)
अगर आप स्विफ्ट को घर लाना चाहतें हैं और इसका बेस वैरिएंट खरीदना चाहतें हैं तो 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट देकर घर ला सकतें हैं. 1 लाख देने के बाद आप को लगभग 6,37000 लोन लेना पड़ेगा. अगर आपका यह लोन 5 साल के लिए 9 प्रतिशत ब्याज की दर से मिलता है तो आपकी 12000 के लगभग आएगी.
यह भी पढ़ें: Upcoming SUV in India: भारत मे जल्द आने बाली हैं ये पांच एसयूवी, जानें सभी की लॉन्च डिटेल
Maruti Swift ZXI Plus AMT DT का डाउनपेमेंट और EMI
अगर आप स्विफ्ट का टॉप मॉडल लेना चाहते हैं, तो इसकी ऑनरोड कीमत 10,84,744 रुपये है. अगर आप इस स्विफ्ट के लिए 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो बाकी बचे 8,84,744 रुपए का आपको लोन लेना पड़ेगा. अब लोन ज्यादा है तो ज्यादा क़िस्त न बने,
इसके लिए आपको यह लोन 7 साल के लिए लेना पड़ेगा. अगर आप 7 साल के लिए लोन लेतें हैं जिसकी ब्याज दर 9% है. तो आपकी मासिक क़िस्त 14,235 रुपये की बनेगी.
यह भी पढ़ें: Upcoming SUV in India: भारत मे जल्द आने बाली हैं ये पांच एसयूवी, जानें सभी की लॉन्च डिटेल
One Comment