Liquor Ban In MP: मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी, कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार का ऐतिहासिक फैसला
MP Liquor ban in 17 religious cities: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में खत्म हुई कैबिनेट बैठक, मोहन यादव का ऐतिहासिक फैसला (MP Cabinet Decision) एमपी के 17 धार्मिक नगरों में होगी शराबबंदी

Liquor Ban In MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक दौरान शराबबंदी के प्रस्ताव को मंजूरी (MP Cabinet Decision) दे दी है, इसके बाद एमपी के अलग-अलग 17 धार्मिक नगरों में 1 अप्रैल 2025 से शराबबंदी हो जाएगी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक अहिल्या नगरी महेश्वर में आयोजित हुई जहां कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए. कैबिनेट बैठक में शराब बंदी के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है जिसके बाद बाबा महाकाल उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर समेत 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की जाएगी.
ALSO READ: Rewa News: सीधी विधायक के बयान पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी
1 अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी – Liquor Ban In MP
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पहली बार शराबबंदी (Liquor Ban In MP) की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है, कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि पहले चरण में मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों का चुनाव करते हुए यहां पूर्ण शराबबंदी करने का फैसला लिया गया है.
कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में शराब की दुकान बंद की जाएगी, और इन दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा, यह निर्णय हमेशा के लिए रहेगा मोहन यादव ने कहा कि शराब हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है.
यहां हुई शराब बंदी – Liquor Ban In MP
- नगर निगम क्षेत्र – उज्जैन नगर निगम महाकाल की नगरी में सभी शराब की दुकान बंद
- नगर पालिका क्षेत्र – दतिया: यह नगर पालिका क्षेत्र शराब मुक्त रहेगा. पन्ना, मंडला, मूलताई, मंदसौर: इन क्षेत्रों में भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. मैहर माता शारदा की नगरी में शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित.
- नगर परिषद क्षेत्र – ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडलेश्वर, चित्रकूट, अमरकंटक पूर्ण शराबबंदी.
- ग्राम पंचायत क्षेत्र – सालकानपुर, ब्रह्मानंद कला, लिंगा, बनूमैन फूड, कुंडलपुर, बांदकपुर शराब की बिक्री पर रोक.
- विशेष निर्णय – नर्मदा नदी के दोनों किनारो पर 5 किलोमीटर के दायरे में शराबबंदी नहीं थी लागू रहेगी.
ALSO READ: Saurabh Sharma अब तक है फरार, क्या नाकाम हैं जांच एजेंसी और खाकी, सौरभ शर्मा की मिल रही यहां लोकेशन
One Comment