Rewa News: सीधी विधायक के बयान पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने सीधी विधायक रीती पाठक के बयान पर चुप्पी तोड़ी है.

Rewa News: भाजपा विधायक रीति पाठक द्वारा हाल ही में भरे मंच से डिप्टी सीएम को घेरने के मामले पर राजेंद्र शुक्ला ने चुप्पी तोड़ी है, शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में विकास को लेकर अगर किसी ने अपनी बात रखी है तो उसमें कोई बुराई नहीं है. फिर भले ही वो बात मंच पर हो या मंच से बाहर हो, क्षेत्र के विकास की बात को हम हमेशा सकारात्मक भाव से लेते हैं और उस पर हमेशा संज्ञान लिया जाता है कि आखिर ऐसा कहां हुआ है.
ALSO READ: Mauganj News: विवादित आदेश के बाद बैक फुट में मऊगंज एसपी, तत्काल प्रभाव से निरस्त किया तबादला आदेश
यह है मामला
बीजेपी विधायक रीति पाठक ने बीते रविवार को सीधी में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में भरे मंच से कहा था कि जिला अस्पताल के विकास के लिए 7 करोड़ रुपए राशि जारी की गई थी, लेकिन ये पैसा कहां खर्च हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
साथ ही उन्होंने राजेंद्र शुक्ला को रीवा से निकलकर सीधी का भी विकास करने की बात कही थी, इस बयान के बाद विधायक पाठक का वीडियो वायरल हुआ, उनके इस बयान को भी विंध्य की राजनीतिक उठापटक से जोड़कर देखा जा रहा था.
ALSO READ: Airtel New Recharge Plan: महंगे प्लान से छुटकारा, एयरटेल लेकर आया सिर्फ Voice Call और SMS बाला प्लान
2 Comments