Mauganj News: विवादित आदेश के बाद बैक फुट में मऊगंज एसपी, तत्काल प्रभाव से निरस्त किया तबादला आदेश
मऊगंज जिले में थाना प्रभारी के तबादला का विवादित आदेश जारी करने के बाद बैक फुट पर आई मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया पुराना तबादला आदेश

Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के द्वारा जारी किए गए तबादला आदेश क्रमांक-पुअ/मऊगंज/स्टेनो/स्थानां./02/25 को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है, इस तबादला आदेश में मऊगंज पुलिस अधीक्षक के द्वारा शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल को बनाया गया था, इसी तरह से खटखरी पुलिस चौकी की कमान ज्ञानेंद्र पटेल को दी गई थी एवं मऊगंज जिला मुख्यालय के मऊगंज थाना की जिम्मेदारी संदीप भारतीय को दी गई थी.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद बवाल मच गया, क्योंकि संदीप भारतीय मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के गनमैन कुलदीप पटेल के रिश्तेदार थे, जबकि मऊगंज पुलिस थाना देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भी आता है, इस पूरे मामले के बाद देवतालाब विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के समर्थकों ने नाराजगी व्यक्त की एवं पुलिस अधीक्षक पर राजनीतिक दबाव में आकर तबादला आदेश जारी करने का आरोप लगाया.
सनत द्विवेदी रहेंगे यथावत
विवादित आदेश जारी होने के चंद घंटे के भीतर ही मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के द्वारा संदीप भारतीय की जगह सिंगल आदेश जारी करते हुए सनत द्विवेदी को मऊगंज थाना प्रभारी बनाया गया, जिसका आदेश क्रमांक/पुअ/मऊगंज/स्टेनो/स्थानां./03/25 जारी किया गया.
इसी के साथ ही तीसरा आदेश जारी करते हुए पूर्व में जारी किया गया आदेश क्रमांक-पुअ/मऊगंज/स्टेनो/स्थानां./02/25 को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए, ज्ञानेंद्र पटेल, राजेश पटेल की नई पदस्थापना पर विराम लगा दिया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में कुछ इस तरह से आयोजित हुआ शिशु नगरी समारोह
2 Comments