Mauganj News: एसडीएम वा तहशीलदार ने खाद बीज विक्रेताओं की दुकानों मे मारा छापा
मऊगंज जिले के हनुमना एसडीएम वा तहशीलदार ने खाद बीज विक्रेताओं की दुकानों मे मारा छापा
Mauganj News: मऊगंज जिले में खाद बीज के नाम पर विक्रेताओं द्वारा किसानों के साथ खाद बीज विक्रेताओं द्वारा खुली लूट मची हुई है, किसानों को महंगे दामो पर खाद बीज की बिक्री की रही है. शिकायत मिलने पर जिले के हनुमना एसडीएम राजेश मेहता ने आधा दर्जन खाद बीज विक्रेताओं के दुकानों पर छापा मारा जहां गड़बड़ियां सामने आने पर उनको नोटिस दी गई है. एसडीएम ने सक्त निर्देश दिए हैं कि खाद और बीज की रेट सूची दुकानों के सामने चश्पा कराये.
मऊगंज जिला मुख्यालय के एसडीएम गायब
मऊगंज जिला मुख्यालय स्थित खाद बीज दुकानों में मनमानी रेट से किसान परेशान है पर मऊगंज एसडीएम कार्रवाई करना तो दूर जाच करना भी उचित नही मान रहे है, मऊगंज भले जिला बन गया हो पर एसडीएम तहसीलदार की उदासीनता ऐसी है कि मऊगंज के 90% लोग ना तो एसडीएम और ना ही तहशीलदार का नाम जानते. क्योंकि इन दोनों अधिकारियों को जनहित के कार्यों से कोई भी लगाव नहीं है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में दिखा गिद्धों का झुंड, कमरे में कैद हुई तस्वीरें