Mauganj News: ईडी की कार्यवाही के खिलाफ मऊगंज जिले में कांग्रेस का सांकेतिक धरना प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर गरजे सुखेंद्र सिंह बन्ना
मऊगंज जिले के कांग्रेश नेताओं ने ईडी की कार्यवाही के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सोनिया-राहुल केस का किया विरोध

Mauganj News: मऊगंज जिले के कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध किया, जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम और पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियो ने धरना-प्रदर्शन करते हुऐ राष्ट्रपति के नाम आज एक ज्ञापन पत्र कलेक्टर संजय कुमार जैन को सौंपा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पत्रकार को उठा ले गई पुलिस, आग बबूला हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल
ज्ञापन में लिखा गया है कि 75 वर्षों के लोकतांत्रिक इतिहास वाले भारत में एक खतरनाक प्रवृत्ति विकसित हो रही है, केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया, लेकिन भाजपा सरकार उनका अपमान कर रही है, वर्ष 2014 से विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग किया जा रहा है, ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि वे इस मामले में स्वतः संज्ञान लें और केंद्र सरकार से जवाब मांगें, साथ ही बिना किसी मूल शिकायत के पुराने मामलों को फिर से खोलकर विपक्षी नेताओं को परेशान करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने की ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की गई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले की 6 ग्राम पंचायतों को जोड़कर बनाई जाएगी नगर पालिका, मांगा गया प्रस्ताव