मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में होने जा रही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
11 अप्रैल को नईगढी आएंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हेलीपैड सहित कार्यक्रम स्थल का स्थान चिन्हित, अधिकारियों ने लिया जाएगा

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में 11 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन होने जा रहा है. राजनाथ सिंह जिले के नईगढी आएंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान होना है रीवा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस दौरान रीवा लोकसभा सीट से प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभा को संबोधित करेंगे.
ALSO READ: मध्य प्रदेश की इस लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले ही प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन
राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड सहित कार्यक्रम स्थल चिन्हित किए गए हैं. राजनाथ सिंह सुबह 11:00 नईगढी के बस स्टैंड में सभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक के इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के आने की अपील की है.
ALSO READ: मऊगंज में यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हाईवा ट्रक पर लगाया 55000 का जुर्माना
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी एसडीएम सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीपैड सहित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. एवं बैरिकेटिंग करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया.
ALSO READ: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, नगर पालिका का अकाउंटेंट 20000 की रिश्वत लेते ट्रैप