Madhya Pradesh

Mauganj News: मऊगंज में यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हाईवा ट्रक पर लगाया 55000 का जुर्माना

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने बाले दो हाईवा ट्रको पर यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 55 हजार का जुर्माना

Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यातयात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ मऊगंज यातायात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही किया है. मऊगंज जिले के यातायात थाना प्रभारी अमित विश्वकर्मा द्वारा आज मंगलवार को अपने स्टाफ के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलते हुए दो बड़ी कार्यवाही किये है.

मऊगंज यातायात थाना प्रभारी अमित विश्वकर्मा द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक दर्जन वाहनों के खिलाफ चलानी कार्यवाही की गई है. चेकिंग दौरान दो ओवरलोड हाइबा ट्रक क्रमांक UP70GT4159 और UP63BT0769 को बहेराडाबर में पकड़ा और उन पर भारी भरकम जुर्माने की कार्यवाही करते हुए 55 हजार रुपये का समन शुल्क बसूल किया गया है.

ALSO READ: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, महिला शिक्षक से रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक रंगे हाथों गिरफ्तार

मऊगंज के रास्ते यूपी बिहार निकलते हैं ओवरलोड ट्रक

मऊगंज जिले के बहेराडाबर हर्रहा हर्रई प्रताप सिंह पिपराही जड़कुड़ सहित आधा दर्जन ऐसे गांव हैं जहां भारी मात्रा में स्टोन केसर संचालित हो रहे हैं. इन स्टोन क्रेशरो से प्रतिदिन सैकड़ो ओवरलोड वाहन मऊगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश व बिहार गिट्टी लोड कर गुजर रहे हैं. इतना ही नहीं सिंगरौली से ओवरलोड रेता का परिवहन भी इसी रास्ते से हो रहा है. क्योंकि हनुमान आरटीओ परिवहन चेक पोस्ट से ओवरलोड वाहन नहीं गुजार सकते जिसकी वजह से ओवरलोड सारे वाहन सोहागी और चाकघाट के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते हैं.

मऊगंज जिले के यातायात थाना प्रभारी की कार्यवाही के बाद हडकंप मच गया. क्योंकि जिस रास्ते को खनिज माफिया सुगम मान रहे थे उसी रास्ते में यातायात पुलिस ने दविस दे दिया. यातायात पुलिस के कार्यवाही की भनक लगते ही खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया और सभी अपने वाहन इधर-उधर छुपाने लगे.

ALSO READ: बर्खास्त होने के बावजूद भी वेतन उठा रहे भ्रष्ट लेखपाल, जबलपुर हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर को किया तलब

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!