लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, महिला शिक्षक से रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक रंगे हाथों गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के देवास में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही झूठी जांच में फसाने के एवज में प्राचार्य को 5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक बार फिर से देवास में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए महिला शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों प्रधान अध्यापक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास में पदस्थ प्रधान अध्यापक तिलकराज सेम महिला टीचर पद्मा बाथम से प्रतिमा ₹6000 की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत महिला टीचर ने लोकायुक्त टीम से की थी. इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों प्रधान अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया.
ALSO READ: एमपी के प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगी सरकारी स्कूलें, 1415 स्कूलों का चयन मिलेगी यह सुविधाएँ
आवेदिका पदमा बाथम शिक्षिका शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास से विद्यालय के प्राचार्य तिलकराज सेम द्वारा शिक्षिका को झूठी जांच में फंसाने की धमकी देकर. 6000/- रु प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसकी शिकायत महिला टीचर पद्मा बाथम द्वारा दिनांक 04.04.2024 को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को की गई, रिश्वत की पुष्टि करने के लिए महिला टीचर ने प्राचार्य व अपनी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सुनाई थी जिसमें शिक्षिका के निवेदन पर आरोपी ₹5000 लेने को तैयार हो गया एवं वेतन मिलने पर शिक्षिका को रिश्वत देने के लिए बुलाया.
ALSO READ: गाँव की बेटी ने गोबर से खड़ा किया करोडों का व्यापार, इस वर्ष 3 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य
वेतन मिलने के बाद महिला टीचर पद्मा बाथम के द्वारा प्राचार्य तिलकराज सेम को पैसे देने पहुंची वैसे ही घात लगाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हो गिरफ्तार कर लिया यह कार्यवाही शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास में लोकायुक्त की टीम के द्वारा की गई है.
ALSO READ: मैहर शहर में इस दिन से भारी वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
8 Comments