Madhya Pradesh

MP Breaking: वल्लभ भवन में फैलती जा रही आग, मंत्रालय के कई दस्तावेज खाक होने का अंदेशा

MP Breaking, Vallabh Bhawan Bhopal: काबू से बाहर हुई भोपाल के वल्लभ भवन में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां लगातार कर रही है मशक्कत, मंत्रालय के कई दस्तावेज जलकर खाक

MP Breaking, Vallabh Bhawan Bhopal: मध्य प्रदेश की कैपिटल भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. कंट्रोल रूम से फायर ब्रिगेड को भेजा गया है. आग बुझाने का कोशिश किया जा रहा है लेकिन आग और फैलते ही जा रही है. सतपुड़ा भवन के बाद भी MP सरकार ने सबक नहीं लिया.

Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट पर पहला एयरक्राफ्ट हुआ लैंड, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खजुराहो के लिए भरी उड़ान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन में शनिवार को आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. लेकिन आग पर काबू न पाते देख अब भारतीय सेना के जवानों की सहायता ली जा रही है. सेना के जवान अपनी दमकल गाड़ियां लेकर वल्लभ भवन पहुंचे हैं. सचिवालय की तीसरी मंजिल पर आग लगी है. बता दें कि सतपुड़ा भवन के बाद सरकार की सबसे महत्वपूर्ण बिल्डिंग में आग लगी है.

राजधानी के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग भीषण लग गई है. कलेक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक़ मैंने मुख्य सचिव को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है. घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा जाएगी. यह भी बताया गया है कि आग पर कंट्रोल पा लिया गया है. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना पुनः न हो…मुझे आशा है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी.

Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट पर पहला एयरक्राफ्ट हुआ लैंड, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खजुराहो के लिए भरी उड़ान

जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया, फायर ब्रिगेड तुरंत यहां पहुंच गई थी. जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया था. दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर कंट्रोल पा लिया गया है. चौथे मंजिल पर आग बुझाने का प्रयास जारी है. SDRF की टीम अंदर गई हुई है. अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कोशिश जारी है. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई “Article 370” सीएम मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, प्रदेशवासियों से फिल्म देखने की अपील

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!