Madhya Pradesh

Pink Bus Yojana MP: भोपाल इंदौर रीवा सतना सहित एमपी के इन शहरों में दौड़ेंगी पिंक बसें, जानिए खासियत

Women Empowerment In Madhyapradesh: इंदौर, भोपाल,रीवा सहित मध्यप्रदेश के इन शहरों में दौड़ेंगीं पिंक बसें, महिलाएं ही होगी ड्राइवर और कंडक्टर, आईए जानते हैं पिंक बस योजना क्या है?

Pink Bus Yojana MP: देशभर में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. जिसके जरिए महिलाओं को और भी मजबूत बनाया जा रहा है. इस उद्देश्य को और भी मजबूत बनाने के लिए मोहन सरकार ने पिंक बसों को चलाने का निर्णय लिया है. इन बसों की खास बात यह होगी कि इसमें महिला ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं ही होगी और इस बसों में सिर्फ महिलाएं ही सफर कर सकेंगीं.

मध्यप्रदेश में भाजपा के मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की सरकार लगातार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बिना रुके लगातार काम कर रही हैं. मध्यप्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए मोहन यादव की सरकार में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. अपने इस उद्देश्य को और मजबूत बनाने के लिए मोहन यादव की सरकार पिक बस (Pink Bus) को चलाने जा रही है.

इन पिंक बसों की खासियत यह है कि इन पिंक बसों में सिर्फ महिला ड्राइवर और कंडक्टर काम करेंगीं. इसके अलावा इस बस में सिर्फ महिलाएं ही सफर कर सकेंगीं. इन बसों के चलने से महिलाओं के आवागमन को काफी ज्यादा सेफ बनाया जा सकेगा. चलिए पिंक बसों के बारे में जान लेतें हैं और मध्यप्रदेश के किन-किन शहरों को पिक बसें मिलेंगीं आईए जानते हैं.

MP News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ 10 विधायकों के साथ मार सकते हैं पलटी

एमपी पिंक बस योजना क्या है? (Pink Bus Yojana Kya Hai)

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा एमपी में पिंक बस योजना (Pink Bus Yojana) के तहत स्पेशल बस शुरू करने की पहल की गई है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना है. पिंक बस की खास बात यह है कि इसमें महिलाएं ही ड्राइवर कंडक्टर होगी और इसमें सिर्फ महिलाओं को ही यात्रा करने की अनुमति है.

पिंक बसों की खास बातें (Pink Bus Sewa Yojana MP)

  1. पिंक बसों में बस संचालक एवं परिचालक (कंडक्टर) महिला ही होंगीं.
  2. पिंक बसों में सिर्फ महिला यात्री ही यात्रा कर सकेगी.
  3. पिंक बसों में महिला चालक एवं परिचालक के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा.
  4. महिला चालक के बसों को चलाने की ट्रेनिंग और लायसेंस की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी.
  5. स्मार्ट सिटी शहरों में पिंक बसों की निगरानी कमाण्ड सेंटर के माध्यम से की जाएगी.
  6. पिंक बसों में महिला यात्री को टिकिट की सुविधा के साथ डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी रहेगी.
  7. पिंक बस GPS सिस्टम से लैस होगी. जिससे इसकी लाइव लोकेशन मिलती रहे.
  8. पिंक बसों में इमरजेंसी हेल्प के लिए पैनिक बटन लगाया जाएगा.

MP के इन शहरों में चलेगीं पिंक बसें

यह पिंक बसें मध्यप्रदेश के 16 नगरनिगम और 4 नगरपालिकाओं में चलाई जाएंगी. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, छिंदवाड़ा, मुरैना, बुरहानपुर, सतना, खंडवा, देवास, रीवा, सिंगरौली, कटनी, भिण्ड, गुना, शिवपुरी और विदिशा में पिंक बस का संचालन किया जाएगा.

Rewa Mauganj News: रोजगार सहायक की फर्जी नियुक्ति मामले में मऊगंज जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ जमानती वारंट जारी

GPS से ट्रैक हो सकती है लाइव लोकेशन

पिंक बस में कई तरह के आधुनिक फीचर्स उपयोग में ले गए हैं इमरजेंसी हेल्प के लिए पैनिक बटन के साथ-साथ इस बस में GPS ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है. इसकी खास बात यह है कि महिलाएं बस की लाइव लोकेशन को अपने मोबाइल फोन पर ही देख सकती हैं कौन सी बस किस स्टॉप में आने वाली है यह मात्र एक क्लिक में ही पता चल जाएगा. इस बस को खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!