Lal Salaam Review: रजनीकांत की इस मूवी ने मचाया धमाल, दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर
Lal Salaam Review: साउथ के सबसे बड़े स्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सलाम सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. आइये जानते है इस फ़िल्म से जुड़ी कुछ बातें.
Lal Salaam Review: साउथ एनिमल की पूरे भारत के सुपरस्टारों में नंबर एक का दर्जा प्राप्त करने वाले और दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सलाम को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह बना हुआ है इस फिल्म में रजनीकांत ने मोहिद्दीन भाई का किरदार निभाया है.
सोशल मीडिया में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो उसको भी दर्शकों का काफी ज्यादा सपोर्ट देखने के लिए मिला था इस फिल्म का निर्देशन इस सिल्वर रजनीकांत ने किया है ऐश्वर्या रजनीकांत बताओ निर्देशक 13 साल बाद वापसी कर रही है इस फिल्म में रजनीकांत कैमियो रोल में है. अब आईए जानते हैं कि दर्शकों ने इस फिल्म के फर्स्ट डे के फर्स्ट शो को कैसा बताया है.
Lal Salaam receiving positive reviews by Hindi audiences
Blockbuster #LalSalaam 💥🔥#moideenbhai #Thalaivar#SuperstarRajinikanth
pic.twitter.com/th5PKZ29NX— • (@introvert_lub) February 9, 2024
Laal Salaam Review: रजनीकांत की इस फिल्मों को दर्शन सोशल मीडिया पर पहले से ही ब्लॉकबस्टर बता रहे थे. फिल्म के रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म को लेकर लगातार ट्विटर पर Review दे रहे हैं. किसी ने लिखा Lal Salaam Blockbuster Loading तो किसी ने कहा Laal Salaam Superhit. सोशल मीडिया में इस फ़िल्म को बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं. यूजर्स सोशल मीडिया में यह भी लिख रहे हैं कि बहुत दिन बाद कोई अच्छी फिल्म देखी.
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Movie Review: आइये जान लेतें हैं कि कैसी है यह movie, पढ़े रिव्यू
वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी कि 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुई जिसमें से रवि तेजा की भी फ़िल्म शामिल है. रवि तेजा की फ़िल्म का नाम “ईगल” है. साथ मे शाहिद कपूर की फ़िल्म “तेरी बातों में उलझा जिया” और सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म “लाल सलाम” भी शामिल है.
यह फ़िल्म 50 करोड़ के बजट में तैयार हुई है. इस फ़िल्म में रजनीकांत का 35 से 40 मिनट का कैमियो बताया जा रहा है. इस फ़िल्म के दशको द्वारा ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है. इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग के मामले में शानदार कलेक्शन देखने को मिल रहा है.
‘फाइटर’ के नए पोस्टर देख फैन्स में बढ़ा एक्साइटमेंट, जल्द रिलीज़ ट्रेलर