जानिए Shahid Kapoor की New Car के बारे मे, फ़िल्म के रिलीज से पहले खुद को दिया बड़ा तोहफा
Upcoming Movie Deva को लेकर शाहिद कपूर इस समय काफी चर्चा में हैं. लेकिन एक वजह यह भी है कि Shahid Kapoor ने एक अपने गेराज में एक सुपर लक्सरी कार को शामिल किया है. आइये उनकी इस New Car के बारे में जान लेतें हैं.

Shahid Kapoor की New Car: हिंदी सिनेमाजगत के जानें माने अभिनेता शाहिद कपूर की आने बाली फ़िल्म देवा की चर्चा जोरों शोरों से है. और इस फ़िल्म की वजह से शाहिद कपूर भी काफी सुर्खियों में हैं. लेकिन शाहिद एक वजह और भी है,
जिस वजह से और भी ज्यादा चर्चा में आ गए है. क्योंकि उन्होंने अपने लिए एक नई कार Mercedes Maybach खरीदी है. और यह कार उन्होंने फिल्म के रिलीज के पहले खरीदी है. आइये Shahid Kapoor की New Car के बारे में जान लेतें हैं.
Shahid Kapoor की New Car Mercedes Maybach
अपकमिंग फिल्म देवा की वजह से जाने माने अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं और एक वजह और शामिल हो गई है कि शाहिद कपूर ने अपने लिए Marcedes Maybach GLS 600 Limited Edition खरीदी गई है. आइये इस कार के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: कब होगी Arjun Kapoor की Marriage, जानिए ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर के शादी का प्लान
Shahid Kapoor की New Car की कीमत
शाहिद कपूर की नई कार Mercedes Maybach GLS 600 Limited Edition के कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत लगभग 3.71 करोड़ एक्सशोरूम है.
ALSO READ: Thalapathy 69 First Look से उठा पर्दा, विजय की दमदार झलक आई सामने, फिल्म का नाम होगा Jana Nayagan
Shahid Kapoor की New Car का इंजन
Shahid Kapoor की New Car (Mercedes Maybach GLS 600) में 4.0 लीटर का V8 ट्विन टर्बो बाला पेट्रोल इंजन मिलता है जो 543 bhp की पॉवर और 770 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.यह एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है.
One Comment