Business Newsसरकारी योजना

Tata Curvv Dark Edition: कर्व का जल्द मार्केट में आ रहा डार्क एडिशन, जानिए कब होगा लांच

टाटा कर्व कूपे एसयूवी को इलेक्ट्रिक के साथ साथ डीजल और पेट्रोल वेरिएंट के साथ लांच किया गया है लेकिन अभी तक इसके डार्क एडिशन को लांच नही किया गया. आइये जानतें हैं कि Tata Curvv Dark Edition को कब लांच किया जाएगा.

Tata Curvv Dark Edition: ग्लोबल बाजार से लेकर घरेलू बाजार तक किसी भी एसयूवी या सेडान कार का डार्क एडिशन आज के जनरेशन में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. किसी भी गाड़ी के डार्क एडिशन के बाद उस गाड़ी की सुंदरता में चार चांद लग जातें हैं, और गाड़ी पूरी माफिया लुक में बदल जाती है.

आज भारतीय कार बाजार में ब्लैक एडिशन की डिमांड काफी बढ़ रही है. कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जिनकी बिक्री ब्लैक एडिशन में ही ज्यादा होती है. टाटा कर्व को हालहि में लांच किया गया है. जिसमे पहले इलेक्ट्रिक अवतार में लांच किया गया था फिर इस कूपे एसयूवी को डीजल और पेट्रोल के साथ भी लांच किया गया.

लेकिन अब टाटा कर्व को सीएनजी के साथ भी जल्द लांच किया जाने बाला है. Tata Curvv को फिलहाल अभी तक डार्क एडिशन के साथ लांच नही किया गया लेकिन कई ग्राहकों को इसके ब्लैक एडिशन का काफी इंतजार है.

ALSO READ: Tata Curvv CNG: टाटा कर्व सीएनजी के साथ जल्द होगी लांच, अब होगी सभी की छुट्टी, जानें डीटेल

आइये जानतें हैं कि Tata Curvv Dark Edition को कब लांच किया जाएगा साथ ही फ़ीचर्स में क्या बदलाब किये जायेंगे.

Tata Curvv Black Edition लांच डेट

Curvv Dark Edition के अगर लांच की बात की जाए तो कंपनीं की तरफ से इस बात की फिलहाल अभी कोई भी जानकारी नही दी गई है. लेकिन Curvv Dark Edition आपको जल्द ही लांच होते हुए दिख सकती है. उम्मीद लगाई जा रही कि 2025 की शुरुआती महीनों में Tata Curvv CNG और Tata Curvv Dark Edition को लांच किया जा सकता है.

ALSO READ: New Renault Duster: Hyundai Creta की छुट्टी करने आ रही रैनो डस्टर, जानिए कब होगी लांच

Tata Curvv Dark Edition कीमत

Curvv Black Edition के कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों को नार्मल वेरिएंट की तुलना में कुछ हद तक बढ़ाया जा सकता है. क्योंकि कलर के साथ इस गाड़ी के इंटीरियर में भी आपको कुछ बदलाब देखने को मिल सकतें हैं.

ALSO READ: Maruti Swift Hybrid: टेस्टिंग के दौरान नजर आई स्विफ्ट हाइब्रिड, जानिए कब होगी लांच

Tata Curvv Dark Edition फीचर्स

टाटा कर्व डार्क एडिशन के फ़ीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स में आपको कोई बड़ा बदलाब देखने को नही मिलेगा. एक्सटीरियर में आपको डार्क थीम देने के लिए एलॉय व्हील्स से लेकर हर किसी को ब्लैक रखा जाएगा. इसके अलावा इंटीरियर में आपको हर जगह ब्लैक थीम का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!