Madhya PradeshBusiness Newsसरकारी योजना

Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

Ladli Behna Yojana Raksha Bandhan Gift: लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा नेग, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को रक्षाबंधन पर बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिसके अनुसार लाडली बहना योजना की राशि के अतिरिक्त रक्षाबंधन पर मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों (MP Ladli Behna Yojana) को नेग का पैसा उनके खाते में भेजा जाएगा.

मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे जहां उन्होंने वर्चुअल माध्यम से कोतमा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनूपपुर जिले को बड़ी सौगातें दी हैं, उन्होंने इस अवसर पर 443.31 करोड़ रुपए लागत के 114 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, घोषणा की कि सावन के महीने में लाड़ली बहनों को 250 रुपए का रक्षाबंधन का नेग मिलेगा.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले का शासकीय विद्यालय बना स्विमिंग पूल, डुबकी लगा रहे बच्चे वीडियो हुआ वायरल

दिवाली से लाडली बहनों को मिलेगा ₹1500

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है की दिवाली के बाद से लाड़ली बहनों (Ladli Behna Yojana) के खातों में प्रतिमाह 1500 रुपए की किस्त पहुंचनी शुरू हो जाएगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विकास कार्यों से अनूपपुर जिले में प्रगति के नए द्वार खुलेंगे, उन्होंने सोन बैराज परियोजना को किसानों के लिए एक बड़ी सौगात बताया,

यह भी उल्लेख किया कि अमरकंटक सिर्फ नर्मदा ही नहीं, बल्कि सोन और जुहिला नदी का भी उद्गम स्थल है, भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के वनवास काल के यात्रा मार्ग रामपथ गमन को भव्य और विकसित किया जाएगा, जिसमें अनूपपुर जिले में पड़ने वाले इस मार्ग को भी शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी वृहद परियोजना, सोन-मोहारी माइक्रो इरिगेशन योजना और कटना नदी पर बांध निर्माण की भी घोषणा की है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले को मिलने जा रहे नए FRV वाहन, अब डायल 112 करने पर पहुंचेगी पुलिस

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!