Business News

Maruti Swift Hybrid: टेस्टिंग के दौरान नजर आई स्विफ्ट हाइब्रिड, जानिए कब होगी लांच

मारुति सुजुकी काफी दिनों से हायब्रिड गाड़ियों को लांच करने की तैयारी में लगा हुआ है लेकिन अभी इसमें काफी समय लग सकता है. ऐसे में स्विफ्ट के हायब्रिड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई स्विफ्ट माइल्ड हायब्रिड के साथ घरेलू बाजार में लांच की जा सकती है. Maruti Swift Hybrid कब होगी लांच और इसमें क्या क्या फ़ीचर्स दिए जा सकतें हैं, आइये जानतें हैं.

Maruti Swift Hybrid: घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अब अपनी गाड़ियों को हाइब्रिड वर्जन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लेकिन अभी गाड़ियों को पूरी तरह से हाइब्रिड के साथ लांच करने में कंपनीं को काफी समय लग सकता है.

Maruti Swift Hybrid: टेस्टिंग के दौरान नजर आई स्विफ्ट हाइब्रिड, जानिए कब होगी लांच

लेकिन मारुति अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट को माइल्ड हाइब्रिड के साथ लांच करेगी जिसको टेस्टिंग के दौरान बेंगलुरु में देखा भी गया है. इस हैचबैक के टेल गेट में हाइब्रिड की बैजिंग को भी देखा गया है. जिससे यह पता लगा है की टेस्टिंग की जा रही स्विफ्ट हाइब्रिड के साथ लॉन्च की जाएगी.

Maruti Swift Hybrid लांच डेट

मारुति की पॉपुलर हैचबैक को हाइब्रिड के साथ कब लांच किया जाएगा, इस बात की अभी हाल फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नही आई है लेकिन यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि Swift Hybrid को 2025 के आखिर में लांच किया जा सकता है.

ALSO READ: Tata Sierra Launch Date Confirm: टाटा की नई एसयूवी से उठ गया पर्दा, जानिए कब होगी लांच और क्या मिलेंगे फीचर्स 

Hybrid Maruti Swift इंजन और पावर

ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध माइल्ड हाइब्रिड स्विफ्ट में 1.2 लीटर Z सीरीज 3 सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो माइल्ड हाइब्रिड के साथ आता है. इस इंजन के साथ Maruti Suzuki Swift Hybrid 82 bhp की पावर और 112 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करती है. ग्लोबल बाजार में यह स्विफ्ट CVT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराई जाती है लेकिन भारत मे यह AMT के साथ उपलब्ध है.

ALSO READ: Best Car Under 7 Lakhs: समझदार लोग कम कीमत में खरीद रहें ये कार, शोरूम में लगी भीड़

Maruti Swift Hybrid फीचर्स

मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड में जिस वेरिएंट को टेस्ट किया जा रहा था वह स्विफ्ट का 4th जनरेशन वर्जन था. इस स्विफ्ट में लगभग वही सभी फीचर्स मिलेंगे जो मौजूदा स्विफ्ट में मिलते हैं. फीचर्स में आपको कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

ALSO READ: Hyundai Creta EV: लांच डेट हुई कंफर्म, इस दिन लांच हो रही इलेक्ट्रिक क्रेटा, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!