Tata Sierra Launch Date Confirm: टाटा की नई एसयूवी से उठ गया पर्दा, जानिए कब होगी लांच और क्या मिलेंगे फीचर्स
Tata Upcoming SUV Sierra के ICE और Ev वर्जन के लांच डेट की तारीख कन्फर्म हो चुकी है. जल्द लांच होने बाली इस एसयूवी (Tata Sierra Launch Date Confirm) में क्या क्या फ़ीचर्स मिलेंगे, सिएरा इलेक्ट्रिक में कितनी रेंज मिलेगी और क्या यह डीजल में भी उपलब्ध होगी, आइये जानतें हैं.
Tata Sierra Launch Date Confirm: टाटा काफी दिनों से एक एसयूवी पर काम कर रहा है जिसका नाम रखा गया है SIERRA, यह नाम भारतीयों के लिए अंजान नही है. टाटा सिएरा (Tata Sierra) पहले से भी भारतीय बाजार में उपलब्ध थी और कई लोगों के काफी पसंद भी थी लेकिन,
अब फिर से टाटा इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन में लांच करने बाला है जिसके लांच डेट की तारीख भी कन्फर्म हो चुकी है. आइये जानतें हैं कि टाटा सिएरा (Tata Sierra Launch Date) कब लांच की जाएगी. और क्या यह डीजल में भी उपलब्ध होगी. टाटा Sierra में क्या क्या फ़ीचर्स मिलेंगे, आइये जानतें हैं.
ALSO READ: Best Car Under 7 Lakhs: समझदार लोग कम कीमत में खरीद रहें ये कार, शोरूम में लगी भीड़
Upcoming SUV Tata Sierra
टाटा अपने लाइनअप में एक और एसयूवी लेकर आने बाला है जो घरेलू बाजार में पहले भी मौजूद थी जिसे 1991 में लांच किया गया था लेकिन अब फिर से टाटा इस एसयूवी पर काम कर रहा है जो इलेक्ट्रिक अवतार के अलावा डीजल और पेट्रोल में भी लांच की जा सकती है. यह एसयूवी टाटा सफारी और टाटा हैरियर के बीच मे फिट की जाएगी.
ALSO READ: Hyundai Creta EV: लांच डेट हुई कंफर्म, इस दिन लांच हो रही इलेक्ट्रिक क्रेटा, जानें डिटेल
Tata Sierra Launch Date
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Sierra का साल 2025 के तिमाही में उत्पादन शुरू किया जा सकता है और 2025 के आखिर में इसको लांच भी किया जा सकता है. Tata Sierra Ev के अलावा डीजल और पेट्रोल में उपलब्ध होगी.
ALSO READ: Maruti Dzire 2024: मारुति डिजायर का यह वेरिएंट है सबसे ज्यादा वैल्यू फ़ॉर मनी, इन सभी फ़ीचर्स है लैस
Tata Sierra Features
Upcoming SUV Tata Sierra के फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पेनोरामिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVM, कूल्ड गल्वबोक्स, प्रीमियम इंटीरियर के अलावा कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
2 Comments