Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा संभाग में 46% महिलाओं को नहीं मिला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ, जानिए कब तक मिलने की उम्मीद
मध्य प्रदेश के रीवा संभाग स्थित रीवा, सतना, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में कुल 46 प्रतिशत महिलाओं को अब तक नहीं मिला Pradhan Mantri Ujjwala Yojana का लाभ, वर्षों से गैस एजेंटीयों का चक्कर लगाती है महिलाएं
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा संभाग में 46% महिलाओं को अब तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) का लाभ नहीं मिला है जिसके कारण पत्र महिला हितग्राही वर्षों से गैस एजेंसियों का चक्कर लगा रहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत पात्र महिला हितग्राहियों को गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य है कि महिलाएं लकड़ी के धुएं से सुरक्षित रहें और गैस से समय पर ही भोजन पका सके.
रीवा संभाग में 46 फीसदी पात्र हितग्राहियों को अब तक उज्ज्वला गैस कनेक्शन का इंतजार है. रीवा और रीवा से अलग होकर बने मऊगंज में 3 लाख 57 हजार 965 हितग्राहियों को कनेक्शन मिलना बाकी है, जबकि सतना और सतना से अलग होकर बने मैहर में 2 लाख 73 हजार 486 हितग्राही उज्ज्वल नहीं हो सके हैं. गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन की इस योजना में संभाग में 1805813 कनेक्शन का लक्ष्य है, जिसके एवज में 977427 हितग्राहियों को ही कनेक्शन मिल पाया है.
MP Transfer News: रीवा आईजीकेपी वेंकटेश्वर राव समेत 10 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, जारी हुई सूची
वर्षों से गैस एजेंसियों का चक्कर लगा रही महिलाएं – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) का लाभ पाने के लिए वर्षों से महिलाएं गैस एजेंटीयों का चक्कर लगा रही हैं महिलाओं का कहना है कि जब हम सुबह से शाम तक लकड़ी बिनते हैं तब जाकर दो वक्त का चूल्हा जलता है.
महिलाओं ने कहा कि वर्षों से हम गैस एजेंसी का चक्कर लगा रहे हैं पर अब तक हमें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है कभी कहा जाता है कि पोर्टल बंद है और कभी हमें बिना कारण बताए ही वापस लौटा दिया जाता है. रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली के कई ऐसे गांव हैं जहां की महिलाएं जंगल में लड़कियां बिनने जा रही है. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं.
रीवा संभाग के जिलों में Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की स्थिति
जिला | लक्ष्य | कनेक्शन हुए |
रीवा मऊगंज | 652811 | 294846 |
सतना मैहर | 578370 | 304884 |
सीधी | 288094 | 189045 |
सिंगरौली | 286538 | 188652 |
One Comment