Rewa Mauganj News: मातम में बदली खुशियाँ, बेटे के बर्थडे पार्टी में मां की मौत पिता पर लगा आरोप
Rewa News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बर्थडे पार्टी दौरान मां की मौत का मामला सामने आया है जिसमें पिता पर गंभीर आरोप लगे हैं
Rewa Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बेटे के बर्थडे पार्टी में मां की मौत का मामला सामने आया है, घटना के बाद खुशियां मातम में बदल गई दरअसल मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अर्जुनपुर में बेटे की बर्थडे पार्टी के दौरान महिला की मौत का मामला सामने आया है. मायके पक्ष ने महिला के पति पर ही पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पीएम रिपोर्ट के बाद महिला के मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
MP Transfer News: रीवा आईजीकेपी वेंकटेश्वर राव समेत 10 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, जारी हुई सूची
घटना के संबंध में मृतिका कविता विश्वकर्म पति दिनेश विश्वकर्मा की बहन ममता विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व उसकी बहन कविता के छोटे बेटे शिवम का जन्मदिन था इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था और सभी को घर बुलाया गया था. ममता ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान ही ममता के पति दिनेश ने शराब के नशे में उसकी जमकर पिटाई कर दी जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है.
ममता का आरोप है कि उसकी बहन कविता का पति पूर्व में भी उसे परेशान करता था और कई बार पहले भी मारपीट कर चुका है बताया गया है कि दिनेश शराब का आदि है और शराब के नशे में अक्सर मारपीट किया करता था. वही घटना की सूचना पर हनुमना पुलिस अस्पताल पहुंची है जहा परिजनों के बयान के बाद मामले में मार्ग कम कर जांच कर रही है. बताया गया है कि महिला का पीएम कराया जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
वन नेशन वन टैक्स के बाद भी हनुमना RTO बैरियल पर प्रतिदिन हो रही 30 से 40 लाख रूपये की उगाही