MP Transfer News: रीवा आईजीकेपी वेंकटेश्वर राव समेत 10 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, जारी हुई सूची
रीवा आईजी केपी वेंकटेश्वर राव का भोपाल के लिए हुआ स्थानांतरण,एसएस सिकरवार बनाएं गये रीवा जोन के आईजी -MP Police Transfer

MP Transfer News: मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग भोपाल ने पुलिस अधिकारियों के पद स्थापना में बड़ा फेरबदल किया है. इसी क्रम में रीवा आईजी (Rewa IG) के पी वेंकटेश्वर राव का स्थानांतरण करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है. उनके स्थान पर पुलिस महानिरीक्षक रेल भोपाल में पदस्थ एस एस सिकरवार को रीवा जोन का आईजी बनाया गया है. रीवा जोन के नवागत आईजी एस एस सिकरवार का कार्यकाल महज 10 माह का होगा क्योंकि 31.12.2024 को वे सेवा निवृत्ति हो जाएंगे.
इनके साथ ही 10 पुलिस अधिकारियों के भी स्थानांतरण किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में आर के हिंगणकर पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश, अंशुमन सिंह विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी माननीय मुख्यमंत्री से सुरक्षा पुलिस मुख्यालय भोपाल, अरविंद कुमार सक्सेना पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल से पुलिस मुख्यालय ग्वालियर जोन, अगम जैन पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ से सेनानी 25वी वाहिनी विसबल भोपाल.
अंकित जैसबाल पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी से पुलिस अधीक्षक जिला नीमच, निश्चल झरिया सेनानी 25वी वाहिनी विसबल भोपाल से पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल, मनीष खत्री सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल से पुलिस अधीक्षक जिला छिंदवाड़ा, पदम विलोचन शुक्ला पुलिस उपायुक्त (यतायात) नगरी पुलिस जिला भोपाल से पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ किया गया है.
2 Comments