Madhya Pradesh

MP Patwari News: निरस्त हो जाएगी मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा! उग्र हुए परीक्षार्थियों ने सरकार को दी यह चेतावनी

MPESB Patwari Exam को लेकर आई बड़ी अपडेट इंदौर में छात्र संगठनों ने किया विरोध सरकार से मांगी CBI जांच की मांग

MP Patwari News: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त होने की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है. दरअसल वर्ष 2022-23 में कर्मचारी चयन मंडल पटवारी भर्ती परीक्षा (MPESB Patwari Exam) का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किया था और 9 लाख से अधिक छात्रों ने अपना भाग्य आजमाया था. 

कर्मचारी चयन मंडल पटवारी भर्ती परीक्षा (MPESB Patwari Exam) का परिणाम आने के बाद 8617 उम्मीदवार सिलेक्ट हुए. परिणाम आने के बाद इस परीक्षा में धांधली के आरोप लगे क्योंकि ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज में 10 में से 7 टॉपर ने बैठकर परीक्षा दी थी. यह जानने के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा के छात्रों ने जमकर हंगामा किया इस मामले में खूब राजनीति भी हुई और कहा गया कि पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Exam) में धांधली हुई है.

Rewa News: रीवा में यहां होगी MPESB पटवारी भर्ती परीक्षा की काउंसलिंग, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दिए यह निर्देश

उम्मीदवारों के काफी हंगामा के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा की नियुक्ति पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई और जांच करने के निर्देश दिए काफी लंबे समय तक चली जांच के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Exam) को क्लीन चिट दे दी गई. जांच रिपोर्ट में कहा गया कि पटवारी परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई धांधली नहीं हुई है. 

MP Patwari News: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन उम्मीदवारों की निरस्त होगी उम्मीदवारी

MPESB Patwari Exam को क्लीन चिट मिलने के बाद हाल ही में नियुक्ति का आदेश भी जारी हो गया और 24 फरवरी को पटवारी परीक्षा की काउंसलिंग होने जा रही है यह जानने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा किया. 19 फरवरी को इंदौर में छात्र संगठन एकत्र होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घिराव कर दिया.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों ने मांग की है कि पटवारी भर्ती परीक्षा की CBI जांच हो और इस परीक्षा को निरस्त किया जाए. छात्रों ने सरकार को भी चेतावनी दे दी है कि अगर पटवारी परीक्षा की जांच नहीं की जाती है तो वह और उग्र आंदोलन करेंगे. हालांकि अभी तक सरकार के द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा के निरस्त करने को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!