April Bank Holiday 2024: अप्रैल महीने में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी कार्य वरना हो जाएगी मुश्किल
शनिवार रविवार और त्योहारों के चलते फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने अप्रैल में कुल 14 दोनों बैंक की रहेगी छुट्टी, चेक करिए अप्रैल बैंक हॉलिडे लिस्ट
April Bank Holiday 2024: मार्च महीना खत्म होने की खबर में है और अप्रैल की शुरुआत होने वाली है अगर आपको बैंक से संबंधित कुछ विशेष कार्य करना है तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है. क्योंकि नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो गई है क्लोजिंग के बाद बैंकों के साथ ही आम लोग भी अपने आर्थिक प्लान बनाने लगेंगे. नए फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने अप्रैल में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में थोड़ा भिन्न हो सकती है मध्य प्रदेश में भी लगभग आधे महीने बैंकों की छुट्टियां रहेगी.
आधे महीने बंद रहेंगे बैंक (April Bank Holiday 2024)
फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने यानी अप्रैल में शनिवार और रविवार के साथ ही 8 दिन एवं अन्य त्यौहार या कुछ और कारणों से बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है. इस हिसाब से कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस अवधि में अगर आपका कोई भी बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो इसे जल्द निपटना होगा वरना आप मुश्किलों में पड़ सकते हैं.
Bajaj CNG Bike: बजाज मार्केट में उतार रही है सीएनजी से चलने वाली बाइक, अब कम पैसे में हो सकेगा सफर
मध्य प्रदेश में कुल 9 छुट्टी
- 7 अप्रैल को रविवार
- 9 अप्रैल – मंगलवार को गुड़ी पड़वा
- 10 अप्रैल – बुधवार को ईदुल फित्र
- 13 अप्रैल – शनिवार का दूसरा शनिवार
- 14 अप्रैल – रविवार को डॉ अम्बेडकर जयंती
- 17 अप्रैल – बुधवार को राम नवमी
- 21 अप्रैल – रविवार को महावीर जयंती
- 27 अप्रैल – शनिवार को चौथा शनिवार
- 28 अप्रैल – दिन रविवार
जल्द निपटा ले Fastag KYC से जुड़ा यह काम, वरना टोल प्लाजा पर हो जाएगी मुश्किल
One Comment