Mauganj News: मऊगंज जिले का यह क्षेत्र होगा विकसित, बढ़ेंगे रोजगार के नए साधन
नवगठित मऊगंज जिले का वार्ड क्रमांक 11 घूरेहटा माच खोहर आने वाले समय में विकसित होने जा रहा है जहां रोजगार के नए-नए साधन उपलब्ध होंगे
Mauganj News: मध्य प्रदेश का मऊगंज 53 व जिला बनाया गया है जो 15 अगस्त 2023 को अपने अस्तित्व में आ गया यहां कलेक्टर एसपी भी पदस्थ हो चुके हैं पर अभी कई विभाग ऐसे हैं जो रीवा से संचालित हो रहे हैं पर अभी नवगठित मऊगंज जिले का नजारा पूर्व की भाति ही दिखाई दे रहा है. अब लोगों के मन मे एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर मऊगंज कब और कहां विकसित होगा. मऊगंज नगर का वार्ड क्रमांक 11 घूरेहटा माच खोहर क्षेत्र आने वाली 10 वर्षों में विकसित होने जा रहा है जहां रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे.
मऊगंज के घुरेहटा में बसेगा नया शहर
मऊगंज जिला बनने के बाद कलेक्टर कार्यालय एसपी कार्यालय पुलिस लाइन सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय भवन का निर्माण मऊगंज वार्ड क्रमांक 11 घूरेहटा माच खोहर मे प्रस्तावित है. यहां तक मऊगंज नगर में संचालित हो रहे ज्यादातर विभागो के कार्यालय भी आने बाले समय मे माच खोहार में संचालित होंगे. पुलिस सहित अधिकारी कर्मचारियों के लिए आवासीय कालोनियां भी विकसित होगी. इस क्षेत्र को औद्योगिक नगरी भी घोषित किया गया है.
Mauganj News – मऊगंज जिले में 3 करोड़ की लागत से यहां बनेगा पुलिस विभाग का कंट्रोल रूम, भूमि चिन्हित
इस क्षेत्र को जोड़ते हुए बनेगी रिंग रोड
पन्नी पथरिहा से पटेहरा को जोड़ने वाली रिंग रोड का निर्माण भी होगा. जिसकी वजह से आने वाले समय में मऊगंज घुरेहटा वार्ड क्रमांक 11 माच खोहार विकसित होगा और रोजगार के साधन भी उपलब्ध होगे क्योंकि वहां व्यापार के भी अपार संभावनाएं हैं. यह रिंग रोड पन्नी, पथरिहा, पकरा, बरहटा, भाटी, औद्योगिक नगरी घुरेहटा को जोड़ते हुए पटेहरा तक बनाई जाएगी.
One Comment