Mauganj News – मऊगंज जिले में 3 करोड़ की लागत से यहां बनेगा पुलिस विभाग का कंट्रोल रूम, भूमि चिन्हित
मऊगंज चाक मोड सिंचाई विभाग की भूमि पर 3 करोड़ की लागत से बनेगा पुलिस विभाग का कंट्रोल रूम, शासन से जारी हुआ बजट, तैयारी शुरू
Mauganj News – मऊगंज चाक मोड सिंचाई विभाग की भूमि पर 3 करोड़ की लागत से पुलिस विभाग का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिसका बजट शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है. भवन बनने की तैयारी भी पुलिस विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
15 अगस्त 2023 को मऊगंज जिला अपने अस्तित्व में आया है पर भवन न होने की वजह से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय नवीन लॉ कॉलेज भवन में संचालित हो रहा है. मऊगंज जिले में पुलिस के पास ऐसा कोई भी भवन नहीं है जहां जिले के सभी अधिकारी और थाना प्रभारियो के बीच क्राइम मीटिंग सहित अन्य बैठकें आयोजित हो सके. मऊगंज में पुलिस कंट्रोल रूम का निर्माण होने के बाद ये समस्याएं खत्म हो जाएगी.
Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जारी किया आदेश
घुरेहटा कला मे भी भूमि चिह्नित
मऊगंज जिला बनने के बाद पुलिस अधीक्षक के साथ साथ महिला, हरिजन, यातायात पुलिस थाना, पुलिस लाइन सहित कई कार्यालय संचालित होना है. पुलिस कंट्रोल रूम भवन तो सिंचाई विभाग की भूमि पर बनेगा पर पुलिस लाइन के लिए मऊगंज वार्ड क्रमांक 11 माच खोहार के घुरेहटा कला मे भूमि चिन्हित की गई है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की आदर्श अचार संहिता खत्म होते ही निर्माण कार्यों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
One Comment