MP News: काफिला रोककर चाय बनाने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का दिखा अलग अंदाज काफिला रोक कर बनाई चाय, बोले हमारी भी दुकान हुआ करती थी

MP News: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू हो गया है इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक अलग अंदाज देखने को मिला है. मोहन यादव ने अपने काफिले को रोक कर गाड़ी से उतरते हुए खुद चाय की दुकान पर पहुंचे और अपने हाथों से चाय बनाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार करने धार जिला पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मनावर के बलीपुर ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 गजानंद जी महाराज के 104 वे जन्मोत्सव पर मूर्ति के दर्शन और पूजा अर्चना करने पहुंचे हुए थे. इसी दौरान वह बीच में अपने काफिले को रोककर चाय की दुकान पर पहुंच गए उन्होंने अपने हाथों से चाय बनाई.
मुख्यमंत्री ने बनाई चाय: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिखा अलग अंदाज #mohanyadav #LokasabhaElection2024 #MadhyaPradesh #mpnews #chunav pic.twitter.com/Ki5azRbjvC
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) March 24, 2024
मीडिया कर्मियों ने जब मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल किया कि चाय ने पूरे देश की तस्वीर बदल दी एक चाय वाला प्रधानमंत्री बना आप भी चाय बना रहे हैं इस सवाल के जवाब पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी भी दुकान थी. पहले हम भी दुकान में चाय और नाश्ता बनाया करते थे. आज वह दिन याद कर रहा हूं तो आनंद आता है. इसके बाद मुख्यमंत्री धार के धर्मपुरी पहुंचे जहां आदिवासी नृत्य दल के साथ छतरी घूमते हुए भी नजर आए.