Harda Blast: हरदा पटाखा फेक्ट्री ब्लॉस्ट दौरान दिव्यांग पिता को बचाने गए घायल 8 वर्षीय मासूम की मौत
Harda patakha factory blast में अपने दिव्यांग पिता की जान बचाने के लिए 8 वर्षी मासूम ने भी गवा दी जान

Harda Blast: हरदा पटाखा फैक्ट्री में घटना दौरान अपने दिव्यांग पिता को बचाने गए 8 वर्षीय घायल हुए मासूम की उपचार दौरान भोपाल के एम्स अस्पताल में मौत हो गई. फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 13 हो गया है!घायल हुऐ 8 साल के मासूम ने भोपाल एम्स में उपचार दौरान दम तोड़ दिया.
8 वर्षीय मासूम अपने दिव्यांग पिता को बचाने फैक्ट्री के कैंपस मे गया था पर पत्थर उछलकर मासूम को लगा जो घायल हो गया, जिसे भोपाल की एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के समय 8 वर्षीय आशीष पटाखा फैक्ट्री के समीप मौजूद था,उसके दिव्यांग पिता संजय राजपूत घटना दौरान चपेट में आ गए, घटना का मंजर देख मासूम बेटा अपने पिता को बचाने दौड़ पड़ा, मासूम दिव्यांग पिता को लेकर फैक्ट्री से बाहर निकल ही रहा था पर अचानक पत्थर उछलकर मासूम और उसके पिता को घायल कर दिया.
Valentine Day पर रीवा में घूमने लायक यह है बेहतरीन जगह, नजरे देखकर मिलेगा गोवा वाला फील
पिता पुत्र को घायल अवस्था मे नर्मदा पुरम अस्पताल रेफर किया गया, इसके बाद एम्स में शिफ्ट किया गया. घायल मासूम के आंखों की रोशनी चली गई थी, वही तीन दिन में दो सर्जरी के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका. एम्स में इलाज के दौरान मासूम आशीष ने दम तोड़ दिया.